एक छोटा सा जादू

Author -
personHindi Tech Guru
June 01, 2011
12
share

Hindi Tech Guru
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebook
twitter
youtube
instagram
whatsapp
कमाल है आप भी, क्या-क्या तलाश लाते हो,
ReplyDeleteअरे मयंक भाई यह कोई ऐसी चीज़ नहीं है कि बहुत रहस्यमयी हो और किसी गलती से आ गई हो
ReplyDeleteदरअसल rand() माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस में प्रयोग होने वाली स्क्रिप्टिंग भाषा VBA का एक फंक्शन है रैन्डम वैल्यू देने के लिए। यदि इसका प्रयोग ऐसे ही किया जाए तो यह dummy text छाप देता है। इस फंक्शन में दिया पहला नंबर फंक्शन को बताता है कि कितने पैराग्राफ़ छापने हैं और दूसरा नंबर बताता है कि एक पैराग्राफ़ में कितनी पंक्तियाँ होनी चाहिए। निम्न आज़माईये, एक ही पैराग्राफ़ छपेगा।
ReplyDelete=rand()
वेब डिज़ाइनर अधिकतर Lorem Ipsum वाले टेक्स्ट को dummy text की भांति प्रयोग में लाते हैं किसी वेबसाइट का डिज़ाइन दिखाने के लिए। तो इसलिए निम्न आज़माईये:
=lorem(5, 10)
इससे Lorem Ipsum वाले पाँच पैराग्राफ़ छप जाएँगे और प्रत्येक पैराग्राफ़ में 10 पंक्तियाँ होंगी!
प्रोग्रामर्स को जब डेवेलपमेंट के दौरान विभिन्न परिक्षण करने होते होंगे जिसके लिये उन्हे ढेर सारा मैटर डॉक्यूमेंट में चाहिये होता होगा, यह कोड हो सकता है तब के लिये लिखा होगा।
ReplyDeleteऐसे ही बहुत सारे ‘कोड्स’ कई कम्प्यूटर गेम्स में देखे गये हैं।
आपके राज को राज न रखने का उद्देश्य मज़ा खराब करना नहीं वरन् इसके पीछे का कारण बता लोगों का ज्ञानवर्धन करना था,
ReplyDeleteगजेन्द्र जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद बताने के लिए आपने जो जानकारी दी है वो कम से कम उन ब्लोगर साथियो तक तो पहुचेगी जिनको इन फंक्शन के बारे में कुछ नहीं पता :n
ReplyDelete:a
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद
ReplyDeleteआप भी सादर आमंत्रित हैं
ReplyDeleteएक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति का परिचय
ये मेरी पहली पोस्ट है
उम्मीद है पसंद आयेंगी
मजेदार
ReplyDeleteबहुत बढ़िया :q
ReplyDeletebahut bahut dhanywad
ReplyDelete