वेसे तो हमारे गूगल देवता पर कुछ भी सर्च करने पर हमको सब मिल जाता है लेकिन कभी कभी हमारी जरूरत की जानकारी नहीं मिल पाती तो आपको गुस्सा आता ही होगा की कुछ ऐसा होता की गूगल का एक एक हिस्सा पकड़कर इधर उधर फेक देते आज मैं आपको उस जगह लेकर चलता हु जहा आप गूगल का एक एक हिस्सा पकड़कर इधर उधर पकड़कर फेक सकते हो आप यहाँ क्लीक करे और गूगल की वाट लगाये गूगल को पकड़कर घुमा घुमा कर फेको कोई आपको रोकेगा नहीं और एक जगह और है जहा आप गूगल को डांस करते हुवे देख सकते हो यहाँ क्लीक करके आप उनका डांसिंग का रूप भी देख सकते हो वेसे आपको पहले वाले लिंक में ही मजा आया होगा क्युकी उसमे गूगल को पकड पकड कर फेकने में बहुत मजा आया
गूगल को पकड़कर इधर उधर फेके
May 02, 2011
1
Share to other apps
बहुत ही खूब | मैंने सुना है की चाइना और पाकिस्तान में गूगल पे बन है वहा गूगल ओपन नहीं होता और इंडिया में भी इसको बंद किया जाने वाला है || क्या ये बात ठीक है ?
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ