कल मेने सोचा चलो आज अलग अलग ग्रह पर अपनी उम्र का पता करते है कि किस ग्रह पर मेरी उम्र कितनी होगी ये ही सोच कर मैं गूगल देवता की शरण में गया और उन्होंने मुझे एक ऐसी साईट बताई जिसमे मुझे सारे ग्रहों पर अपनी उम्र का पता लगा मरने के बाद तो पता नहीं कहा जाना होगा लेकिन जिन्दा रहते हुए सारे ग्रहो पर अपनी उम्र का पता लगाना अच्छा लगा मुझे तो बहुत मजा आया अलग अलग ग्रहो पर अपनी उम्र को देखना अगर आप भी अलग अलग ग्रहो पर अपनी उम्र देखना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके उस साईट पर पहुचे और अपनी उम्र को देखे किसी किसी ग्रह पर तो मैं अभी पैदा भी नहीं हुवा शायद आप भी नहीं हुए होंगे इस साईट पर आपको और भी बहुत से लिंक मिलेंगे जेसे आप अपना वजन भी देख सकते है अलग अलग ग्रह पर
अलग अलग ग्रहो पर अपनी उम्र का पता लगाए

Author -
personHindi Tech Guru
May 14, 2011
2
share
Tags

Hindi Tech Guru
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebook
twitter
youtube
instagram
whatsapp
बहुत खूब जानकारी
ReplyDeleteबहुत बढिया जानकारी |
ReplyDelete