आप में से बहुत से लोग कोई मूवी देखने के लिए वीएलसी प्लेयर का ही इस्तेमाल करते होंगे लेकिन कभी कभी हाई क्वालटी में बने विडियो रुक रुक कर चलते है लेकिन आज मैं आपके लिए जो प्लेयर लेकर आया हु वो वीएलसी जेसा है बेहतरीन प्लेयर है या यु कहे उससे कही ज्यादा अच्छा है जो आपके किसी भी विडियो को बिना रुके चलता है और जो काम आप वीएलसी प्येयर में नहीं कर सकते वो काम इस प्लेयर मैं बहुत ही बेहतरीन रूप में कर पाओगे और इस प्लेयर में एक ऐसी सुविधा है जो आज तक किसी भी मिडिया प्लेयर में नहीं थी इस प्लेयर में आप बिना फारवर्ड करे ही आगे के सीन के बारे में पता कर सकते हो कि आगे कोन सा सीन है इसके लिए आपको बस माउस को आगे कर कर के देखना है जेसे निचे चित्र में देख रहे हो
इस विडियो प्लेयर में और भी बहुत कुछ है आप इसे एक बार इस्तेमाल जरुर करे ये आपके किसी भी विडियो को बिना रुके चलाएगा और अगर आप किसी खाश सीन कि फोटो अपने कम्पूटर में सेव रखना चाहते हो तो ये उस कम को बहुत भ बेहतरीन रूप में करता है
भाईजान । मेरे नोकिया 3110 मोवायल में रिकार्डर विकल्प में । टायप आफ़ फ़ायल - AMR File
ReplyDeleteकुछ आडियो ट्रेक ( बच्चे के द्वारा डब ) रिकार्ड है । इन्हें कम्प्यूटर में प्ले करना ( मीडिया प्लेयर
आदि काम नहीं कर रहे ) और इनको ब्लाग पर पोस्ट करने के लिये कोई हिन्ट
दें । ..अगर दो लाइन का मेल कर दें कि आपने ट्रीटमेंट कहाँ दिया है । तो और भी
मेहरवानी होगी ।
राजीव जी इसके लिए आपको एक सोफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा उस सोफ्टवेयर का लिंक मैं आपको मेल कर रहा हु :q
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी धन्यवाद।, शुभकामनायें।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया जानकारी दी आपने. :q
ReplyDeleteमज़ेदार जानकारी
ReplyDeleteहिंदी शायरी
देश और समाजहित में देशवासियों/पाठकों/ब्लागरों के नाम संदेश:-
ReplyDeleteमुझे समझ नहीं आता आखिर क्यों यहाँ ब्लॉग पर एक दूसरे के धर्म को नीचा दिखाना चाहते हैं? पता नहीं कहाँ से इतना वक्त निकाल लेते हैं ऐसे व्यक्ति. एक भी इंसान यह कहीं पर भी या किसी भी धर्म में यह लिखा हुआ दिखा दें कि-हमें आपस में बैर करना चाहिए. फिर क्यों यह धर्मों की लड़ाई में वक्त ख़राब करते हैं. हम में और स्वार्थी राजनीतिकों में क्या फर्क रह जायेगा. धर्मों की लड़ाई लड़ने वालों से सिर्फ एक बात पूछना चाहता हूँ. क्या उन्होंने जितना वक्त यहाँ लड़ाई में खर्च किया है उसका आधा वक्त किसी की निस्वार्थ भावना से मदद करने में खर्च किया है. जैसे-किसी का शिकायती पत्र लिखना, पहचान पत्र का फॉर्म भरना, अंग्रेजी के पत्र का अनुवाद करना आदि . अगर आप में कोई यह कहता है कि-हमारे पास कभी कोई आया ही नहीं. तब आपने आज तक कुछ किया नहीं होगा. इसलिए कोई आता ही नहीं. मेरे पास तो लोगों की लाईन लगी रहती हैं. अगर कोई निस्वार्थ सेवा करना चाहता हैं. तब आप अपना नाम, पता और फ़ोन नं. मुझे ईमेल कर दें और सेवा करने में कौन-सा समय और कितना समय दे सकते हैं लिखकर भेज दें. मैं आपके पास ही के क्षेत्र के लोग मदद प्राप्त करने के लिए भेज देता हूँ. दोस्तों, यह भारत देश हमारा है और साबित कर दो कि-हमने भारत देश की ऐसी धरती पर जन्म लिया है. जहाँ "इंसानियत" से बढ़कर कोई "धर्म" नहीं है और देश की सेवा से बढ़कर कोई बड़ा धर्म नहीं हैं. क्या हम ब्लोगिंग करने के बहाने द्वेष भावना को नहीं बढ़ा रहे हैं? क्यों नहीं आप सभी व्यक्ति अपने किसी ब्लॉगर मित्र की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हैं और किसी को आपकी कोई जरूरत (किसी मोड़ पर) तो नहीं है? कहाँ गुम या खोती जा रही हैं हमारी नैतिकता?
मेरे बारे में एक वेबसाइट को अपनी जन्मतिथि, समय और स्थान भेजने के बाद यह कहना है कि- आप अपने पिछले जन्म में एक थिएटर कलाकार थे. आप कला के लिए जुनून अपने विचारों में स्वतंत्र है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं. यह पता नहीं कितना सच है, मगर अंजाने में हुई किसी प्रकार की गलती के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ. अब देखते हैं मुझे मेरी गलती का कितने व्यक्ति अहसास करते हैं और मुझे "क्षमादान" देते हैं.
आपका अपना नाचीज़ दोस्त रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा"
बहुत बढ़िया जानकारी
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteFollow 100
ReplyDelete:h
thanks
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग पर आयें, आपका स्वागत है
मीडिया की दशा और दिशा पर आंसू बहाएं
बहुत उपयोगी जानकारी!
ReplyDeleteभगवान हनुमान जयंती पर आपको हार्दिक शुभकामनाएँ!
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ