पीसी को बनाये सुपर फास्ट

Hindi Tech Guru
4
ड्‌यूल कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम होने के बाद भी आपका पीसी बूटअप होने मे 60 सेकेंड से ज्यादा का टाइम लेता है तो ये समस्या अक्सर टेंप फाइल्सश् वायरस एक्टीविटीज और करपट रजिस्ट्री एरर के चलते आती है। कुछ टूल्स अपने पीसी पर डाउनलोड करके इस प्रॉब्लम को काबू किया जा सकता है। मै आपको बता रहा हू कुछ ऐसे ही टूल्स जो आपके पीसी को बना देंगे सुपर फास्ट


सी-क्लीनर एक फ्रीवेयर प्रोग्राम है। इसे ऑटो स्टार्टअप ऑप्शन भी है, जैसे ही पीसी स्टार्ट होगा सीक्लीनर अपना काम शुरू कर देगा। यह टेंपरेरी इंटरनेट फाइल्स, कुकीज, हिस्ट्‌ी, टेम्प फाइल्स, विंडोज लॉग फाइल्स को डिलीट कर देता है। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है


पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सॉल्यूटो भी एक फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर है। सिस्टम की बूटअप स्पीड बढ़ाने के लिए यह अच्छा सॉफ्टवेयर है। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है।


पीसी कंपेटेबल स्मार्ट डीफ्रेग काम में जितना स्मार्ट है उतना ही साइज में भी स्माल है। इसका साइज मात्र 6 एमबी है। एप्लीकेशन पर क्लिक करते ही यह हार्डडिस्क के पार्टिशन दिखाएगा। जिस पार्टिशन को आपको डीफ्रेग करना है उस पर बस क्लिक करना है और यह काम करना शुरू कर देगा। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है


पीसी मे कई फॉन्ट्‌स होते है इनमे से अधिकांश को हम यूज नही कर पाते। फॉन्टफ्रेंजी असल मे एक फॉन्ट मैनेजर है जो एक्स्ट फॉन्ट्‌स को क्लीन कर देता है। यह साइज मे भी मात्र 500 केबी का है। इसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

4टिप्पणियाँ

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. core i3 or 4gb ram hone ke baad bhi mere system ka startup time bahut jayda leta hai..jaankari ke liye dhanybaad

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही अछी जानकारी दी है आपने इसे लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद | मै जानना चाहूँगा की मेरी एक जरुरी dvd जिसमे कोई स्क्रेच भी नहीं है , वो बस एक बार जी काम कर पाई, अब उसकी कुछ फाइल copy /past नहीं हो पा रही है |
    क्या इसका कोई समाधान है |

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी जानकारी दी आपने

    हालांकि मुझे इस तरह के सॉफ्टवेयर कभी नहीं भाते

    अब कोई ब्लोगर नहीं लगायेगा गलत टैग !!!

    जवाब देंहटाएं
  4. जितेंदर जी आपकी समस्या का समाधान है इसके लिए आप मेरी कल की पोस्ट देखे मैं कल अपनी पोस्ट में वो सोफ्टवेयर दूंगा जिसे डालने के बाद आप अपनी डीवीडी से डाटा कॉपी कर सकते है

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!