हमारी जिंदगी मे कई यादगार पल आते है जिन्हे हम अपने कैमरे मे कैद कर लेते है, कई बार इच्छा भी होती है कि उन तस्वीरो का कोई अच्छा सा कोलाज बनाया जाए, लेकिन तकनीकी ज्ञान न होने की वजह से हम वैसा कर नही पाते, लेकिन अब आपको फोटो कोलाज बनाने के लिए फोटोशॉप जैसे किसी सोफ्टवेयर पर आधारित नही रहना पडेग़ा।
फोटोनीया (fotonea.com) एक ऐसा आनलाइन टूल है जो मात्र तीन चरणों में शानदार कोलाज बनाकर देता है। पहले चरण मे आपको तस्वीरें अपलोड करनी होगी। (एक बार मे 6 तस्वीरे) दूसरे चरण मे आपको तस्वीरो के पीछे लगाए जाने वाले बैकग्राउंड ग्राफिफ को पसन्द करना होता है और अंतिम चरण मे आपको अपने कोलाज का रिजोल्यूशन पसंद करना होता है, और हा आप अपने कोलाज पर कुछ लिख भी सकेंगे।
बहुत अच्छी जानकारी धन्यवाद।
ReplyDeleteप्रिय बंधुवर मयंक भारद्वाज जी
ReplyDeleteनमस्कार ! आशा है, स्वस्थ-सानन्द हैं
अपनी फोटो कलेक्शन का कोलाज बनाने का आसान तरीका
आलेख बहुत पसंद आया ।
अभी बना कर देखा नहीं है… लेकिन निश्चय ही यह बहुत उपयोगी होगा ।
# मेरी ताज़ा पोस्ट में मैंने नेट संबंधी एक समस्या का ज़िक्र किया है … आप कुछ कर पाएं तो… सुझाव दें ।
~*~नव वर्ष 2011 के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं !~*~
शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ