छुटटी वाले दिन बस अपनो के करीब रहें black list app
Hindi Tech Guru
September 22, 2010
2
black list app
आज हर किसी के पास मोबाइल है मोबाइल के आने से हमारी जिंदगी मे बहुत बदलाव आये है पर कभी कभी मोबाइल की वजह से हमारी लाइफ मे परेशानी भी आती है सबसे बडी परेशानी तब आती है जब किसी अनजाने नम्बर से बार बार काल आती है या फिर जब आपकी आफिस की छुटटी होती है और आपके बॉस या कोई ओर आपको बार बार फोन कर के तंग करते है मेरे साथ अक्सर ऐसा होता था। छुटटी वाले दिन मूझे अपना मोबाइल बंद करना पडता था पर जब से मैने नोकिया का N73 लिया है मेरी परेशानी दूर हो चूकी है। क्योकि इस मोबाईल मे मैने ब्लेकलिस्ट नाम का ऐसा सोफ्टवेयर डाला है जो किसी भी नम्बर को लोक कर देता है जब तक आपका ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर ऑन रहता है तब तक कोई आपको फोन नही कर सकता ये सोफ्टवेयर लगभग नोकिया के सारे मलटीमीडिया फोन मे डल सकता है अगर आप भी इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो यहॉ क्लिक करे और अपनी छुटटी वाले दिन बस अपनो के करीब रहें
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebooktwitteryoutubeinstagramwhatsapp
बहुत बढ़िया प्रस्तुति .......
ReplyDeleteयहाँ भी आये एवं कुछ कहे :-
समझे गायत्री मन्त्र का सही अर्थ
are bhai blacklist tho aaj kal sabhe mobile m bana sakte h vo bhe bina software k
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ