दोस्तों अज कुछ अलग लिखने का मन कर रहा है तो चलो आज यमराज को फोन मिलते है
मेरा जीवन आउट ऑफ डेट हो गया,
पता नही यमराज लेट हो गया।
या फिर मरने वालो की सूची खो गयी,
या हमारी मौत की तारीख निकल गयी।
इसलिये मैने यमराज को फोन मिलाया,
"किसने डिस्टर्व किया, मौत को बुलाया"।
मै बोला "अस्पताल मे खाट पर पड़ा हू",
बहुत दिनो से मौत की लाइन में खडा हू।
अब तो जीवन से छुटकारा दिलाइये,
मुझको भी अपने पास बुलाइए।
यमराज बोले बहुत ही जल्द आऊंगा,
औरों के संग तेरे भी प्राण ले जाऊंगा ।
तुम्हे भी कैसे बुरे वक्त में, मरने की सूझी है,
हे मरणासन्न जान लेना, वैसे तो बड़ा इजी है।
मगर क्या करू ऐ, मौत के आकांक्षी,
मेरा स्टाफ खाडी युद्व मे विजी है।
मेरा जीवन आउट ऑफ डेट हो गया,
पता नही यमराज लेट हो गया।
या फिर मरने वालो की सूची खो गयी,
या हमारी मौत की तारीख निकल गयी।
इसलिये मैने यमराज को फोन मिलाया,
"किसने डिस्टर्व किया, मौत को बुलाया"।
मै बोला "अस्पताल मे खाट पर पड़ा हू",
बहुत दिनो से मौत की लाइन में खडा हू।
अब तो जीवन से छुटकारा दिलाइये,
मुझको भी अपने पास बुलाइए।
यमराज बोले बहुत ही जल्द आऊंगा,
औरों के संग तेरे भी प्राण ले जाऊंगा ।
तुम्हे भी कैसे बुरे वक्त में, मरने की सूझी है,
हे मरणासन्न जान लेना, वैसे तो बड़ा इजी है।
मगर क्या करू ऐ, मौत के आकांक्षी,
मेरा स्टाफ खाडी युद्व मे विजी है।
बहुत बढ़िया | आज तो आपने कुछ हटके पढवाया है | वैसे मर कर आदमी वही पहुचता है जहां आप रह रहे है |
ReplyDeleteबेहतरीन जानकारियाँ तहे दिल से आपका शुक्रगुजार हूँ
ReplyDeletegood
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ