मुवी डाउनलोड करने का सोफ्टवेयर - Download µTorrent
Hindi Tech Guru
January 11, 2010
0
Download µTorrent
आज मै आपको उस सोफ्टवेयर के बारे में बता रहा हु जिसे आप अपने कमप्युटर मे डालकर मेरे ब्लोग से डाउनलोड करी हुई मुवी फाईल को चला सकते है। जो मै अपने ब्लोग मे मुवी डालता हु वो एक विशेष प्रकार के सोफ्टवेयर मे खुलती है। इस सोफ्टवेयर मे फाइल खुलने के बाद ७०० MB की फाइल ४ या ५ घंटे मे डाउनलोड हो जायेगी। तो आइये चलते हे उस साइड पर जहाँ से आपको वो सोफ्टवेयर डाउनलोड करना है। सोफ्टवेयर का नाम है µTorrent इस साइड पर जाने के लिये यहाँ क्लिक करें
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebooktwitteryoutubeinstagramwhatsapp
क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ