![]() |
Facebook Like Box widget For Blogger |
आज की पोस्ट उन सभी के लिए जिन्होंने अपना ब्लॉग बनाया हुवा है और वो अपने फेसबुक पेज को अपने ब्लॉगर के साथ जोड़ना चाहते है अक्सर मेल के द्वारा मुझ से कई लोग ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज का Gadget मांग चुके है आज मैं अपने ब्लॉग पर फेसबुक लाइक पेज का कोड दे रहा हु ताकि जिन लोगो को ऐसे कॉड की जरूरत हो वो मेरे द्वारा दिया गया कॉड अपने ब्लॉग में लगा सकते है
मेरे द्वारा दिया गया कॉड ब्लॉगर के साइट बार में फेसबुक पेज का Gadget आ जायेगा जिस पर क्लिक करके कोई भी आपके फेसबुक पेज पर पहुंच सकता है
<iframe src="//www.facebook.com/plugins/likebox.php?href=https://www.facebook.com/fastgyan&width=292&height=258&colorscheme=light&show_faces=true&border_color&stream=false&header=false&" style="border:none; overflow:hidden; width:292px; height:258px;" ></iframe>
अगर आप भी अपने ब्लॉग में फेसबुक लाइक पेज का ओप्सन्स जोड़ना चाहते है तो ऊपर दिया गया कॉड आप कॉपी करे
इस कॉड को कॉपी करके अपने ब्लोगर में लोगिन करे इसके बाद लेफ्ट साईट पर दिए गए ओप्सन्स Layout पर क्लिक करके राइट साइट दिए गए ओप्सन्स में से Add A Gadget पर क्लिक करके ये कॉड पेस्ट कर मेरे फेसबुक पेज का एड्रस दिया गया है वहां अपने फेसबुक पेज का एड्रस लिख कर सेव पर क्लिक कर दे बस आपको इतना ही करना है इतना करते ही फेसबुक लाइक पेज का गैजेट आपके ब्लॉग के साइट बार में आ जायेगा
मेरी आज की पोस्ट के द्वारा आप बहुत ही आराम से अपने ब्लॉग में फेसबुक का लिखे Gadget लगा सकते हो
में अपनी पिछली पोस्टो में बता चूका हु की मैं आप लोगो के लिए टेकनॉलजी से जुडी एक और वेबसाइट ला रहा हु जो की मेरे होस्टिंग सर्वर पर अपलोड होगी मेरी इसी नयी वेबसाइट से जुड़ा एक यूट्यूब चैनल भी बनाया गया है जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है
यूट्यूब चैनल के साथ मैंने अपनी नई वेबसाइट का एक fecebook page भी बनाया है जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो अभी इस पेज पर कुछ डाला नहीं गया है लेकिन जैसे ही अगले महीने मेरी वेबसाइट लाइव होगी मेरे इस पेज पर अपडेट आने शुरू हो जाएंगे तो अगर आप मुझ से फेसबुक पर भी जुड़ना चाहते हो तो मेरे न्यू फेसबुक को जरूर लाइक करके ज्वाइन करे मेरे फेसबुक पेज को ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे
मैंने जब कोशिश की तो ये लिख के आ रहा है -
ReplyDeleteError: Not a valid Facebook Page URL
आप अपने फेसबुक का पूरा एड्र्स कॉपी करके पेस्ट करो तब एरर नहीं आएगा
ReplyDeletenice bro
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ