Google IP For Computer || अपने नेट की स्पीड तेज करे इस छोटी सी ट्रिक से

Hindi Tech Guru
14
इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है। कोई २G से कोई 3G से तो कोई ब्रॉडबेंड से नेट चलाता है। 2G की स्पीड स्लो होती है, 3G अपने नाम के हिसाब से फ़ास्ट ही चलता है लेकिन जो बीएसएनएल का ब्रोडबेंड है उस पर वो स्पीड नहीं मिल पाती जो हम प्लान के साथ लेते है।

 मैं भी बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड प्लान इस्तेमाल करता हु। जिसकी स्पीड प्लान के हिसाब से 2 एमबीपीएस होनी चाहिए। लेकिन हकीकत तो ये है की इसकी स्पीड कभी 500KB से ऊपर नहीं जाती। अब इन सरकारी कम्पनी को क्या बोले कुछ बोलना ही बेकार है।

इंटरनेट की दुनिया मैं बहुत सी ऐसी ट्रिक है। जिसके द्वारा हम अपने नेट की स्पीड कुछ हद तक को बढ़ा ही सकते है। कुछ ऐसी ट्रिक मैंने अपनी पिछली कई पोस्टो में दी है। आज भी कुछ ऐसी ही ट्रिक बता रहा हु जिसे करने के बाद आप अपने नेट की स्पीड बढ़ा सकते है। चाहे आप 2G 3G या फिर ब्रोडबेंड का इस्तेमाल करते हो इस ट्रिक को करने के बाद आपकी नेट की स्पीड में थोडा अंतर जरुर आएगा चाहे तो अजमा कर देखे।
 ये गूगल का पब्लिक DNS सिस्टम है। इस ट्रिक को करने के लिए आपको अपनी विंडो के कंट्रोल पैनल में जाना होगा। उसके बाद Network Connections खोले फिर जो भी आपनी कम्पनी का नेट है जेसा मेरा बीएसएनएल है। उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी खोले जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। इसके बाद Networking Tab पर क्लीक करे। फिर internet protocol पर क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद Use The Following DNS Server Addresses पर क्लीक करके खाली बॉक्स में 8.8.8.8 और 8.8.4.4 चित्र के अनुसार लिख कर ओके कर दे। इसके बाद अपना नेट डिसकनेक्ट करके दुबारा चला कर देखे स्पीड में जरुर फर्क पड़ा होगा।

आने वाली पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह अपने ऑफिस में या कही भी ब्लोक की गयी वेबसाईट को चुटकी बजाते ही खोल सकते हो। तो इंतजार करे मेरी अगली पोस्ट का। अगर आपके पास भी कोई ऐसी वेबसाईट का लिंक है जिसे भारत सरकार ने ब्लोक करा हुवा है। तो उसे आप मेरी मेल आईडी पर भेज सकते है। वेसे मेरे पास उन सब साइटों की लिस्ट है जो ब्लोक है मेरी अगली पोस्ट में आप उन सब साइटों को बहुत ही आसानी से खोल पाओगे तो मिलते है अगली पोस्ट में .........

Post a Comment

14Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत अच्‍छी जानकारी दी है सर आपने । आपके बताए लिंक से मैंने विन्‍डो 8 डानउलोड भी कर लिया है और दूसरे लिंक पर अपना ईमेल भी सबमिट कर दिया लेकिन मुझे प्रोडक्‍ट की या सीरियल नम्‍बर अभी तक नहीं मिला । अगर आपके पास हो तो मेरे emial id = danveermeena@gmail.com पर भेजने का कष्‍ट करें

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया मयंक भाई, आप बहुत हि नेक कर्म कर रहे है | मै ईन्तजार करुंगा ब्लोक की गयी वेबसाईट को चुटकी बजाते ही कैसे खोल सकते ? फिलहाल तो मै Hotspot Shield इस्तमाल करता हु ||

    ReplyDelete
  3. मैं मोबाईल से नेट चलाता हूँ अतः नेटवर्क कनेक्शन पर सिर्फ मोबाईल के नाम व माडल नं. ही दिख रहे हैं । मोबाईल से नेट चलाने वालों के लिये नेट की स्पीड बढा सकने की कोई अलग ट्रिक है क्या ? यदि हो तो कृपया अवश्य बतावें.

    ReplyDelete
  4. mayank bhai mai windows7 use karta hu or ye trick maine karane ka try kiya lekin 8.8.8.8 ye dalata hu to invalid batata hai plzz batay........

    ReplyDelete
  5. इसे कहते सामाजिक जीनियस जो समाज के सीधे काम आए wonderful

    ReplyDelete

  6. mayank bhai mai windows7 use karta hu or ye trick maine karane ka try kiya lekin 8.8.8.8.8.8.4.4 ye dalata hu to invalid batata hai plzz batay........

    ReplyDelete
  7. mayank ji aapke post bahoot sarahneey hote hai

    ReplyDelete

  8. bhai ye trick window7 pe invalid adress kyon bata rahi h plz send some details at sbangra80@gmail.com

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!