टीवी देखने का शोक आजकल सभी को है लेकिन अचानक से डीश भाग जाने पर मन उदास हो जाता है लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट है तो आप कुछ हद तक अपनी उदासी दूर कर सकते है अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हो तो आपके गूगल क्रोम के लिए एक छोटा सा टूलबार है जो आपको लाइव टीवी और रेडिओ देखने के साथ साथ और भी बहुत सी सुविधाए देता है जिसे आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है इसे डालने के बाद आपके आपके गूगल क्रोम में एक टूलबार बना हुवा आ जायेगा
टूलबार आने के बाद Watch TV पर क्लीक करे by country पर क्लीक करे इसके बाद Asia पर क्लीक करे फिर India पर क्लीक करे जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है क्लीक करते ही आपके सामने वो सब चेनल आ जायेंगे जिन्हें आप लाइव देख सकते हो
बढ़िया जानकारी लकिन क्या करे साहब मेरा नेट तो मोबाइल से चलता है अब इसमे केवेल पढ़ ही सकते है................:o
ReplyDeleteकिसी के पास गूगल क्रोम नहीं हो तो उसके लिए भी कोइ जुगाड है क्या ?
ReplyDeleteजानकारी तो ठीक है मयंक भाई जरा इसके लिए स्पीड भी बता दे की नेट के लिए कितनी स्पीड चाहिए !
ReplyDeleteजरा आप लोग इस ब्लॉग पर भी आये blog
@नरेश सिह राठौड़ जी,
ReplyDeleteअगर आप फायर्फ़ोक्स या इंटरनेट एक्सप्लोरर इस्तेमाल करते है तो आप के लिए एक बढ़िया सॉफ्टवेर है
इसमे आप लाइव चैनल तो देख ही सकते है साथ मे अपने पसंदीदा चैनल के पसंदीदा सीरियल की रिकॉर्डिंग भी देख सकते है वो भी कई सालो पुरानी भी
आप इसे यहाँ से डाऊनलोड कर सकते है
गजेन्द्र सिंह
मेरे ब्लॉग पर भी आए
यह भी देखे अच्छा तकनीकी ब्लॉग है
ReplyDeleteनरेश जी आपका जवाब तो गजेन्द्र जी ने दे ही दिया है और शुक्ला जी टीवी को चलाने के लिए कम से कम ब्रोडबेंड का होना जरुरी है वरना आपको टीवी देखने में मजा नहीं आयेगा
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ