अगर आपकी एक ही साईट पर दो या दो से ज्यादा आईडी है जैसे जीमेल पर आपकी दो आईडी है और आप एक ही टाइम में आप अपनी दोनों आईडी खोलना चाहते है तो मैं आपको वो तरीका बताता हु जिससे आप बिना किसी सोफ्टवेयर के अपनी सारी आईडी एक ही टाइम में खोल सकते है अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते है तो ये काम आप चुटकी बजाते ही कर सकते है आपको बस अपने किबोर्ड से Shift+Ctrl+N दबाना होगा की दबाते ही एक अलग से विंडो खुल जाएगी जिस पर आप अपनी दूसरी आईडी खोल सकते है चाहो तो एक बार ट्राई करके देख लो
एक ही टाइम में दो आईडी खोलने का तरीका
May 18, 2011
2
Share to other apps
जानकारी के लिये आभार्।
ReplyDeleteबढिया जानकारी |
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ