मेरी पिछली पोस्ट में आपने कमेन्ट के नए तरीके के बारे में पढ़ा था इस हफ्ते भी में आपके लिए एक HTML कोड लाया हु जिसे डालने के बाद आप अपनी पोस्ट को अलग अलग कलर में पोस्ट कर सकते हो वेसे भी अब होली आने वाली है होली के मोके पर हर तहफ रंग ही रंग दिखता है तो आप भी होली के मोके पर रंग बिरंगी पोस्ट करे मेने तो आज से शुरुवात कर दी है रंग बिरंगी पोस्ट करने की आप भी शुरू करे रंग बिरंगी पोस्ट
बस यहाँ दिए हुवे HTML कोड में अपनी पोस्ट लिखे और अपनी मनपसंद का पोस्ट में रंग डालने के लिए इस कोड #FFE1FF: की जगह अपनी पसंद का कलर कोड डाल सकते है कलर कोड आपको इस वाली color-code साईट पर मिलेगा जो भी कलर पसंद हो उसका कोड कॉपी करके इस कोड #FFE1FF: की जगह पेस्ट कर दे इस कोड को डालने के बाद आपकी पोस्ट कलर बॉक्स में दिखाई देगी जेसे ऊपर दिखाई दे रही है
बस यहाँ दिए हुवे HTML कोड में अपनी पोस्ट लिखे और अपनी मनपसंद का पोस्ट में रंग डालने के लिए इस कोड #FFE1FF: की जगह अपनी पसंद का कलर कोड डाल सकते है कलर कोड आपको इस वाली color-code साईट पर मिलेगा जो भी कलर पसंद हो उसका कोड कॉपी करके इस कोड #FFE1FF: की जगह पेस्ट कर दे इस कोड को डालने के बाद आपकी पोस्ट कलर बॉक्स में दिखाई देगी जेसे ऊपर दिखाई दे रही है
बड़े काम की जानकारी दी है आपने।
ReplyDeleteजानकारी का आभार.
ReplyDeleteबहुत उपयोगी!
ReplyDeleteचर्चा मंच भी देख लें!
यह तो अच्छा idea है..मजेदार.
ReplyDelete'पाखी की दुनिया' में भी तो आइये !!
बढ़िया जानकारी
ReplyDeletegood
ReplyDeleteआपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
ReplyDeleteप्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (10-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com/
पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ पर आपके ब्लॉग पर आकर प्रसंता हुई जितनी तारीफ़ की जाय कम है ।
ReplyDeleteसिलसिला जारी रखें ।यही ऊर्जा और स्तर बनाये रखें.......
हमारी शुभकामनाये आपके साथ है,
देखती हूँ। अच्छी जानकारी। शुभकामनायें
ReplyDelete