डुअल-सिम फोन ने ग्राहक को एक से अधिक सेवा प्रदाता कंपनियों की अच्छी सेवाओं का लाभ उठाने का विकल्प दिया है। हर माह डुअल सिम श्रेणी में नए-नए फोन शुमार हो रहे हैं। उच्च श्रेणी वाले स्मार्ट फोन में फिलहाल डुअल सिम का विकल्प किन्हीं एक या दो कंपनियों में ही देखने को मिलता है।
ऐसे में डुअल सिम के उत्पादन और मांग और अधिक बढ़ने की उम्मीद है। हर माह नए हैंड सेट बाजार में पेश किए जा रहे हैं और तीस के करीब नए मोबाइल ब्रांड आपका ध्यान आकर्षित करने की तैयारी कर रहे हैं, तो डुअल सिम की खरीदारी करते समय कुछ सावधानी बरतना जरूरी है। ये हैं कुछ खास डबल सिम वाले कुछ खास मोबाइल
विनकॉम वाई23 (wynncom y23)
वाई23 फोन खासतौर पर ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिनके पीसी तक आसान पहुंच नहीं है। इसमें 2 एसडी कार्ड स्लॉट हैं जिसमें 8 जीबी (4+4)तक एक्सपेंडेबल मेमोरी सुविधा है, जिसे एक मेमोरी कार्ड से दूसरे मेमोरी कार्ड में डाटा आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें एफएम, संगीत, वीडियो प्लेयर और कैमरा के साथ टॉर्चलाइट और यूएसबी पोर्ट भी है। कीमत है 1,600 रुपये
नोकिया सी-2
इस फोन की बाजार को लंबे समय से प्रतीक्षा थी, जिसमें डुअल सिम की सुविधा तो है ही साथ ही इनका इस्तेमाल करना भी आसान है। एक समय में ही आप बात करते हुए दूसरे सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी आप हेंडसेट को इस्तेमाल करते हुए दूसरे सिम को लगा या निकाल सकते हैं। फोन में ओवीआई मेल सुविधा है, जो एक निशुल्क ई-मेल टूल है जिसे मल्टीपल ई-मेल एड्रेस से जोड़ा जा सकता है। इसकी मेमोरी क्षमता को माइक्रो सीडी कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कीमत है 2,500 रुपये
सोशल नेटवर्किग के लिए खास
मोबाइल मार्केट के नए खिलाड़ी अरोमा मोबाइल्स ने अपना नया फोन डी110 लान्च किया है। डुअल सिम फैसिलिटी से लैस इस फोन में 1.3 मेगापिक्सेल कैमरा, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और मल्टी फॉर्मेट म्यूजिक प्लेयर है। सोशल नेटवर्किग के चाहने वालों के लिए इस फोन में फेसबुक और एमएसएन मेसेंजर का भी खास इंतजाम है। इसके अलावा, इस फोन में ब्लू टुथ, स्टीरियो एफएम रेडियो विद रिकॉर्डिग, वीडियो प्लेयर, रिकॉर्डर और 1000 कन्टेक्ट्स की डिटेल की फैसिलिटी भी है। दो जीबी की एक्सपेंडेबल मेमोरी और स्टाइलिश लुक वाले इस फोन का दाम है 2,699 रुपए।
आम आदमी का स्मार्टफोन
एमवीएल का एक नया फोन आया है जी81, जिसकी औरों से अलग खूबी यह है कि लोकल पुश मेल का विकल्प भी इसमें दिया गया है। इसे आप बिजनेस श्रेणी का शुरुआती फोन भी कह सकते हैं। हल्के वजन वाला यह कलर फोन क्वटी कीपैड के अलावा 3.2 मेगापिक्सल कैमरा, एफएम रिकॉर्डिग सुविधा के साथ जावा, ब्लू टुथ, ए2डीपी और एज कनेक्टिविटी में प्री लोडेड ऑपेरा मिनी, निंबज, स्नेपटू जैसे ऑनलाइन टूल्स समेत आपको मिलता है। 2000 कांटेक्ट और 1000 एसएमएस इसके फोनबुक और फोन मैसेज बॉक्स में स्टोर किए जा सकते हैं। मोबाइल ट्रैकर, पीसी के साथ मॉडम के तौर पर इसे जोड़ने का लुत्फ भी आप उठा सकते हैं। इसकी कीमत है 4,500 रुपए।
मोटोरोला का एक्स 128
यह फोन टच स्क्रीन वाला है। 3.2 इंची डिस्प्ले का साथ इसमें सबसे खास है इसकी 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल होने की सुविधा। 3 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा यह फोन वीडियो के शौकीनों की खास जरूरत पूरी करता है। बैटरी लाइफ के लिहाज से भी यह बेहतर विकल्प देता है। कीमत है 5,749 रुपए।
कारबन के1212
यह भी 3.2 इंची स्क्रीन वाला ही फोन है। यह ऑडियो के बेहतर ऑप्शन आपको देता है। वायरलेस स्टीरियो तो इसकी खूबी है ही, इसकी स्क्रीन भी चारों तरफ आपके इशारे पर रुख करती है। फोन शेक करने पर आप चाहें तो गाने के अलावा वॉलपेपर तक बदल सकते हैं। ब्लू टुथ और 3 मेगा पिक्सल कैमरे के अलावा इसके जरिए आप फेसबुक, ट्विटर, एमएमएन की चैटिंग मजा से कर सकते हैं। इसमें डाटा फैक्स करने की मॉडम सुविधा भी साथ में है। कीमत है 5,100 रुपए।
तीन सिम वाला वीडियोकॉन वीसी 1425
यह तीन सिम वाला मोबाइल है। इसमें दो जीएसएम के अलावा एक सीडीएमए कनेक्शन भी आप ले सकते हैं। इसमें वीजीए कैमरा है और लगभग सभी फीचर्स हैं जो डबल सिम फोन में आपको मिल रहे हैं। दाम है 5,795 रुपए।
जी फोन 468
ब्राइट टेलिकॉम भी अपने लेटेस्ट हैंडसेट जी फोन 468 के साथ इस दौड़ में शामिल हो गई है। इस फोन में तमाम सुविधाओं के साथ म्यूजिक के दीवानों के लिए काफी कुछ है। इस फोन की खासियत लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ 450 एसएमएस और 1000 कन्टैक्ट्स की क्षमता है। इसके अलावा, फोन में ब्लू टुथ, जीपीआरएस, एफएम रिकॉर्डिंग, मोबाइल ट्रैकर, कन्वर्सेशन रिकॉर्डर और ब्लैक लिस्ट जैसी दूसरी सुविधाएं भी हैं। कीमत है 2,999 रुपए।
डुअल सिम के फोन्स में आजकल माइक्रोमेक्स के फोन ज्यादा देखने को मिल रहे है |
ReplyDeleteपिछले दिनों में मुझे भी एक सस्ते फोन की जरूरत थी | मैंने victor vm-83 लिया जो कि ड्युअल सिम है इसमें टोर्च ,ऑडियो वीडियो प्लेयर ,2जीबी कार्ड सपोर्ट करता है|एफ एम् रेडियो ,अवांछित नम्बरों को ब्लैकलिस्ट करने का ओपसन ,काळ कोंफ्रेसिंग कि सुविधा ,ब्लूटूथ आदि सभी फंक्सन |साथ में काम चलाऊ कैमरा भी | ये सब मात्र 850 रूपये में | तीन महीने से काम में ले रहा हूँ अभी तक कोइ समस्या भी नहीं आयी है | तकनीक कितनी सस्ती हो गयी है |
ReplyDeletekuch bhi ho lekin inme se jitne bhi ho saare phone chalte rahe tak thik hai, band hue ki bekaar, isliye main to nokia ko hi priority deta hu, kyun ki kuch kharabi aane par ise sudharwaya bhi jaa sakta hai, baki ke phone to use n throw type ke hote hai, jo hamare aur paryawaran ke liye thik nahi.
ReplyDeleteसच बोला आपने तकनिकी बहुत सस्ती हो गयी है आपने जो victor vm-83 बताया उसके बारे में सुन कर तो लग सच में तकनिकी बहुत सस्ती हो गयी है
ReplyDelete