किताब पढ़ने का शौक हर किसी को है। अलग अलग भाषा और अलग अलग लेखको की पुस्तकें पढ कर दिल खुश हो जाता है लेकिन इतनी पुस्तकें मिलेंगी कहां। घर मे तो रह नही सकती और हर रोज पुस्तक पढ ने लाइब्रेरी जाएं इतना समय नही है। ऐसे मे आप इंटरनेट पर बुक की तलाश करते है लेकिन हम कहें कि आपके घर मे नही बल्कि हाथ में ही एक लाख से ज्यादा पुस्तक देंगे तो क्या आप विश्वास करेगे लेकिन यह सच्चाई है। मोबाइल एप्लिकेशन वाँटपैड देता है आपको ऐसी ही आजादी। जहां आप राह चलते अपने मोबाइल पर बुक का मजा ले सकते है।
वाँटपैड एप्लिकेशन की शुरूआत में आपके सामने माई लाइब्रेरी और सेटिंग सहित कुछ आँप्शन आएंगे। सैटिग मे जाकर पहां आप बैकग्राउंड, टेक्स कलर, टेक्स साइट और भाषा सहित कई अन्य सेटिंग्स कर सकते है। एप्लिकेशन मे इंग्लिश और हिन्दी सहित २४ भाषाओ के लेख और पुस्तके उपलब्ध है। एप्लिकेशन मे आप पुस्तको को आँफ लाइन डाउनलोड भी कर सकते है। एप्लिकेशन का उपयोग बहुत ही आसान है और इस पर ढेर सारे रोचक लेख व आर्टिल्स भी उपलब्ध है।
एप्लिकेशन को एअरटेल एप्स स्टोर से मुफ्त मे डाउनलोड किया जा सकता है। हां ध्यान रहे कि डाटा चार्ज आपको चुकाना पड़ेगा
भारद्वाज जी आपने ये बहुत काम की बात बताई है |
ReplyDeleteइस को प्रयोग में लाने के लिए किस तरह के मोबाइल की जरूरत पड़ेगी?
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ