कई बार 3 जी सेवा की बात करते समय हम बहुत उत्साहित हो जाते है 3 जी सेवा मोबाइल मे एक ऐसी सेवा है जो हमे खवाबो की दुनिया मे ले जाने का कार्य कर रही है। हाई स्पीड डाटा एक्सेस और वह सब कुछ जो खवाब थे उनको हकीकत मे बदलने का कार्य 3 जी कर रही है। इस सेवा के आने के बाद मोबाइल फोन का मतलब ही बदल जायेगा टाटा डोकोमो ने इस चार नवंबर की आधी रात से नौ टेलीकॉम सर्कलों में 3 जी मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू कर दी हैं। भारती एयरटेल ने ऐलान किया है कि वह भी दिसंबर तक तीसरी पीढ़ी की दूरसंचार सेवा लांच कर देगी। वोडाफोन और आइडिया शायद अगले साल के शुरू में इसे शुरू करें। बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को छोड़ दें तो भारत में 3 जी का सिलसिला निराशाजनक रूप से कुछ ज्यादा ही देरी से शुरू हुआ है। यह देरी और भी चुभने लगती है जब यह पता चलता है कि उधर विकसित देशों में 4 जी तकनीक की शुरुआत हो चुकी है।
3 जी का जब भी जिक्र होता है तो हैंडसेट एक महत्वपूर्ण पहलू है। जिसके माध्यम से ही 3 जी का मजा लिया जा सकता है। हाई स्पीड इंटरनेट और बेहतर डाटा का अनुभव बेहतर 3 जी हैंडसेट पर ही लिया जा सकता है।
३जी को लेकर जो तस्वीर हमारे दिमाग मे बनती है वह बहुत ही खूबसूरत और शानदार है लेकिन इस तस्वीर को एक चीज गंदा कर सकती है और वह है 3 जी सेवा के लिए गलत हैडसेट का चयन। यदि आप 3 जी सेवा का लाभ पूरे आनंद के साथ उठाना चाहते है तो 3 जी क्षमता वाले हैंडसेट के चयन में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। चयन मे होने वाली थोड़ी सी गलती आपके संपूर्ण 3 जी नेटवर्क का मजा किरकिरा कर सकती है। इसलिए मै आपके लिए लेकर आया हू कुछ 3 जी मोबाइल फोन की 3 जी स्पीड जिससे आपको पता चल जायेगा कि कौन सा हैंडसेट आपको 3 जी का पूरा मजा देगा
फोन माँडल 3जी स्पीड
सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया एचएसयूपीए
एक्स10 मिनी प्रो
सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया 7.2 एमबीपीएस
एक्स 2
सोनी एरिक्सन नेट 3.6 एमबीपीएस
सोनी एरिक्सन सी510 एचएसयूपीए
सोनी एरिक्सन टी715 3.6 एमबीपीएस
सोनी एरिक्सन डब्ल्यू 595आई 3.6 एमबीपीएस
सोनी एरिक्सन डब्ल्यू 705 7.2 एमबीपीएस
सोनी एरिक्सन यारी 7.2 एमबीपीएस
सोनी एरिक्सन डब्ल्यू 995 7.2 एमबीपीएस
सोनी एरिक्सन विवाज प्रो 10.2 एमबीपीएस
ब्लैकबेरी बोल्ड 9700 3.6 एमबीपीएस
ब्लैकबेरी स्टोर्म 9520 7.2 एमबीपीएस
सैमसंग गैलेक्सी एस 7.2 एमबीपीएस
सैमसंग गैलेक्सी 3 3.6 एमबीपीएस
सैमसंग ओमनिया 7.2 एमबीपीएस
सैमसंग ओमनिया लाइट 3.6 एमबीपीएस
सैमसंग गैनेक्सी स्पाइका 3.6 एमबीपीएस
सैमसंग सी 5130 384 केबीएस
सैमसंग नैनो 3 जी 384 केबीएस
सैमसंग मेटे एस 5350 3.6 एमबीपीएस
सैमसंग मान्टे एस 5620 3.6 एमबीपीएस
सैमसंग कार्बा प्रो 7.2 एमबीपीएस
सैमसंग वेव 7.2 एमबीपीएस
एलजी जीडब्ल्यू 550 7.2 एमबीपीएस
एलजी आप्टिमस जीटी 540 7.2 एमबीपीएस
एलजी जीयू 285 384 केबीपीएस
एलजी केएम 900 अरीना 7.2 एमबीपीएस
एलजी क्रिस्टल 7.2 एमबीपीएस
नोकिया एन 900 10 एमबीपीएस
नोकिया ई71 3.6 एमबीपीएस
नोकिया 2730 क्लासिक 384 केबीपीएस
नोकिया 6700 10.2 एमबीपीएस
नोकिया एन 79 3.6 एमबीपीएस
नोकिया 5800 3.6 एमबीपीएस
नोकिया एक्स6 3.6 एमबीपीएस
नोकिया एन 97 मिनि 3.6 एमबीपीएस
नोकिया एन 97 3.6 एमबीपीएस
नोकिया 5320 3.6 एमबीपीएस
एचटीसी डिजायर 7.2 एमबीपीएस
एचटीसी लिजेंड 7.2 एमबीपीएस
एचटीसी एचडी मिनि 7.2 एमबीपीएस
एचटीसी वाइल्डफायर 7.2 एमबीपीएस
एचटीसी टचटू टी 3333 7.2 एमबीपीएस
इंक चैट 3.6 एमबीपीएस
मोटोरोला एक्सटी720 10.2 एमबीपीएस
मोटोरोला माइलस्टोन 10.2 एमबीपीएस
माइक्रोमैक्स एच360 3.6 एमबीपीएस
गार्मिन असूस एम20 7.2 एमबीपीएस
वीडियोकाँन ज्युस 3.6 एमबीपीएस
स्पाइस जी6565 3.6 एमबीपीएस
एपल आईफोन 3 जीएस 7.2 एमबीपीएस
बढ़िया व काम की जानकारी
ReplyDeleteअगर कीमत की जानकारी साथ में मिल जाती तो और भी अच्छा होता | वैसे स्पीड हेंडसेट में ज्यादा हो तो भी कई बार कंपनी अपनी तरफ से कम देती उस परिस्थिति में हेंड सेट कितना भी अच्छा क्यों ना हो उसका कोइ फायदा नहीं है | कुछ हेंड सेट में फ्रंट कैमरा नहीं होता है उसमे आप वीडियो काळ नहीं कर पायेंगे जैसे नोकिया 2730c में |
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ