दोस्तों आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जो सोशल नेटवर्किग साइट के प्रति आपके गुस्से और रोमांच को एक नया स्तर प्रदान करती है। इस साइट पर जाकर आप अपना सोशल नेटवर्क बना सकते हैं। यहां आपको प्रोफेशनल प्रश्नसूची बनाने की स्वतंत्रता है। आप किन मॉडयूल्स को शामिल करना चाहते हैं, किसको नहीं, से लेकर सोशल नेटवर्क के लिए टेम्प्लेट सुविधा भी इस साइट पर है। निंग लोगों के समूह को व्यवस्थित करने के लिए अच्छी साइट है। कुछ तरीकों में एक छोटे सोशल नेटवर्क के लिए यह वेबसाइट एक पोर्टल की तरह है। यहां आप अपने समान नेटवर्क बनाने वाले हजारों यूजर्स के साथ जुड़ सकते हैं। दूसरे शब्दों में यह एक सोशल नेटवर्क विकसित करने का प्लेटफॉर्म है। आप अपने पसंदीदा कलाकार की फैन साइट बना सकते हैं, अपने परिवार के लिए सोशल नेटवर्क तैयार कर सकते हैं। ऐसी अनेक फीचर्स इस साइट पर हैं।
ये है वो साइट
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebooktwitteryoutubeinstagramwhatsapp
ha sir accha bahut accha laga
ReplyDeletevery nice mayak ji
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ