क्या आप अपने नियमित टाइम्स न्यू रोमन और कॉमिक सेंस फॉन्ट से तंग आ चुके हैं और अपनी वर्ल्ड फाइल में विविधता लाना चाहते हैं? तो इस साइट पर विजिट करना आपको जरूर अच्छा लगेगा। 1998 से शुरू हुई इस साइट पर अब तकरीबन 12000 फॉन्ट उपलब्ध हैं, जिन्हें आप फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। आप फॉन्ट कई तरीकों से देख सकते हैं। लेटेस्ट, कैटेगरी, डिजाइनर, रीसेंट पॉपुलैरिटी क्लाइंबर्स और स्लाइडर, सिम्लैरिटी, सबसे अधिक पसंद और नापसंद किए गए फॉन्ट आदि विकल्पों में अपने रुचिकर फॉन्ट तलाश सकते हैं। सभी फॉन्ट्स के साथ उसका प्रीव्यू, कैरेक्टर मैप, सदस्यों की टिप्पणी उस फॉन्ट विशेष से मिलते-जुलते फॉन्ट्स की जानकारी भी आपको उपलब्ध हो जाती है। फॉन्ट पहचानने या इंस्टॉल में किसी तरह की परेशानी होने पर आप हेल्प पेज और फोरम सेक्शन की मदद लें।
फॉन्ट डाउनलोड करे

Hindi Tech Guru
August 29, 2010
2
Tags

Hindi Tech Guru
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebook
twitter
youtube
instagram
whatsapp
बहुत बढ़िया जगह बताई है |
ReplyDeleteवाकई बहुत ही काम की साईट है, कृपया creative common license की जानकारी हिंदी में प्रदान करे, धन्यवाद.
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ