भारती एयरटेल ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा देते हुए फेसबुक की मोबाइल साइट को मुफ्त बना दिया है. हालांकि इस मुफ्त सुविधा का लाभ 31 अगस्त तक ही उठाया जा सकेगा.
मोबाइल इंटरनेट का लाभ उठा रहे ग्राहक इसका लाभ तुरंत से उठा सकते है वहीं पहली बार इंटरनेट का लाभ लेने वालों को फेसबुक लिखकर 54321 पर एसएमएस करना होगा. फेसबुक की साइट अंग्रेजी और हिन्दी दोनो भाषाओं में उपलब्ध होगी. मगर आगे चल कर 5 जुलाई तक अन्य पांच भाषाएं, पंजाबी, बंगाली, तेलगु, तमिल और मलयालयम भी जुड़ जाएंगी
waaah jankari ke liye dhanywaaad..!!
ReplyDeleteMayank Bhai Aap ek baat batao aapne bola k net se paisa kama sakete he to aap ye batao mene usme registration to kar diya he par mujhe waha se income kaise hogi
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ