आज मै आपको ऐसी साइड के बारे मे बता रहा हुँ जहाँ से आप मुफ्त मे हिन्दी के साँफ्टवेयर की सीडी मंगा सकते है। मैंने तो मंगवा ली है अब आपकी बारी है।सीडी आग्रह के लिए आपको पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें
सॉफ़्टवेयर व उपकरणों को बिना पंजीकरण के डाउनलोड किया जा सकता है
------------चेतावनी-----------
इस profile में लिखी गयी सारी बातें सत्य घटना पर आधारित हैं । इन बातों का किसी और व्यक्ति/घटना से किसी भी प्रकार से मिलना (वैसे किसी से मिलेगी नही) महज़ एक संयोग समझा जाएगा । ********************** मैं एक नम्बर का लुच्चा, लफंगा, आवारा, बद्तमीज़, नालायक, बदमाश, दुष्ट, पापी, राक्षस (और जो बच गया हो उसे भी जोड़ लो) कतई नही हूँ यार । हाँ दारू, सुट्टा, गाँजा, अफ़ीम, हेरोइन वगैरह……अबे ये सब भी नही पीता हूँ यार मैं बहुत होनहार , सीधा-साधा , सबको प्यार करने वाला , नेक दिल , ईमानदार, हिम्मती, शरीफ़ (अबे पूरे शरीर से शराफ़त टपकती है भाई), भोलाभाला (बस भोला हूँ भाला वगैरह नही रखता यार………अबे आदिवासी ठोड़े ही हूँ) लडका हूँ.
facebooktwitteryoutubeinstagramwhatsapp
:b registrion fail ho rha hai
ReplyDeletebahut he accha hai bhai
ReplyDeleteक्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ