LIC IPO Me Invest se judi Jankari

Hindi Tech Guru
0

Welcome to My Latest LIC IPO Me Invest se judi Jankari Article. अगर आप LIC IPO में निवेश करना चाहते है तो मेरा आज का यह आर्टिकल lic आईपीओ से जुड़ा है जिसके माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हु कि आप किस तरह एलआईसी के आईपीओ में निवेश कर सकते हो. तो LIC आईपीओ से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़िए मेरा यह आर्टिकल। 

LIC IPO Me Invest se judi Jankari
LIC IPO Me Invest se judi Jankari

LIC आईपीओ के बारे में तो आप सभी लोगो ने जरूर सुना होगा। हमारी भारत सरकार बहुत ही जल्द हम लोगो के बिच LIc का आईपीओ लॉन्च करने वाली है. और यह आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। खुद lic की तरफ से भी LIC होल्डर के लिए अपडेट दिया गया है. यह अपडेट खास उन लोगो के लिए दिया गया है जिनके पास LIC पॉलिसी है. अगर आपके पास भी LIC पॉलिसी है तो मेरे आज के इस आर्टिकल के द्वारा आपको उस अपडेट की जानकारी प्राप्त होगी जिसके माध्यम से आपको भी LIC का आईपीओ मिल सकता है.

LIC IPO Me Invest se judi Jankari

मेरी इस पोस्ट को पढ़ने वाले बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हे आईपीओ की जानकारी नहीं होगी। तो मैं आपको बताना चाहूंगा आईपीओ एक ऐसा इन्वेस्ट करने का साधन है जिसके माध्यम से आपका पैसा मात्र एक हफ्ते में डबल से चार गुना तक हो सकता है. जब किसी कम्पनी को अपना स्टॉक Stock Market में लिस्ट करना होता है तो उसे अपना आईपीओ लाना होता है. कोई भी कम्पनी जो स्टॉक मार्किट में लिस्ट होना चाहती है वो अपना आईपीओ लाकर बहुत ही कम प्राइस में स्टॉक सीधा उन कस्टमर को देती है जी आईपीओ में निवेश करते है.

और कम्पनी का आईपीओ जब स्टॉक मार्किट में लिस्ट होता है तो वो ज्यादा प्राइस पर लिस्ट होता है. जिसका फायदा उन लोगो को सबसे ज्यादा होता है जिन लोगो ने कम प्राइस में आईपीओ लिया होता है. लेकिन देखने वाली बात यह है हर किसी को आईपीओ नहीं मिल पाता। जिन लोगो की किस्मत अच्छी होती है उन लोगो को ही अच्छी कम्पनी के IPO मिल पाते है. लेकिन LIC के आईपीओ को प्राप्त करने की कहानी दूसरी है.

LIC का आईपीओ उन लोगो को मिलने के सबसे ज्यादा चांस है जिनके पास मेरी तरह LIC Policy है. अगर आपके पास LIC की पॉलिसी है तो आपके चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते है LIC का आईपीओ प्राप्त करने में. LIC पॉलिसी के साथ साथ आपको LIC के उन अपडेट का भी ध्यान रखना है जो lic ने अपने पॉलिसी धारको के लिए दिया है. 

LIC IPO Me Invest se judi Update ki Jankari 

LIC IPO से जुड़ा पहला अपडेट यह है कि आपको LIC IPO तब ही मिल सकता है जब आपकी पॉलिसी पर आपका Pan Number लिंक होगा। अगर आपका LIC Policy पर Pan Number लिंक नहीं है तो आपके आईपीओ के रिकवेस्ट फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जायेगा। तो इसलिए आईपीओ लेने के लिए यह बहुत ज्यादा जरुरी है कि आप अपना Pan Number LIC Policy में अपडेट रखे. LIC Policy में Pan कार्ड किस तरह अपडेट किया जाता है. इस से जुडी पूरी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी। 

LIC आईपीओ से जुड़ा दूसरा अपडेट यह है कि जो पैन कार्ड आपकी LIC पर लिंक है उसी Pan कार्ड से आपका एक डीमेट अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप आईपीओ में निवेश नहीं कर सकते। अगर आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट ओपन कर सकते है.

अगर आप एक Free डीमेट अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके या फिर यहाँ क्लिक करके अपना अकाउंट बिलकुल फ्री में खोल सकते है. मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको अपनी सभी डिटेल भरनी है और ऑनलाइन KYC करना है. पूरा फॉर्म भरने के बाद 1 से 2 घंटे के अंदर ही आपको डीमेट अकाउंट का user name और Password मिल जायेगा। जिसका इस्तेमाल आप स्टॉक मार्किट में निवेश के लिए कर सकते हो. 

अगर आपको मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके अकाउंट ओपन करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे 7060830844 पर कॉल या Whatsapp मैसेज करके भी अकाउंट ओपन करवा सकते हो. मैं आपका डीमेट अकाउंट बिलकुल फ्री में ओपन करके दूंगा। तो ये थी LIC IPO Me Invest se judi Jankari जो मैं आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से देना चाहता था. इस पुरे अपडेट को आप निचे दिए गए वीडियो में भी देख सकते हो.


     

Post a Comment

0Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!