whatsapp auto update trick

Hindi Tech Guru
1
मोबाइल की दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली एप्लीकेशन Whatsapp पर पिछले 2-3 महीने में काफी बदलाव हुवे है कालिंग फीचर की सुविधा के साथ साथ whatsapp की थीम में भी बहुत से बदलाव किये गए आने वाले टाइम में इसमें और भी फीचर्स जुड़ने वाले है एक वीडियो कालिंग का फीचर और एक फीचर है जो की आपकी चेट को सीधे आपकी जीमेल आईडी पर सेव कर देगा चेटिंग को जीमेल पर सेव करने का फीचर तो व्हाट्सप्प में आ गया है जिसे आप whatsapp खोलकर सेटिंग पर उसके बाद चेट सेटिंग पर क्लिक करके देख सकते है इस पर क्लिक करने के बाद आपकी सभी चेटिंग आपकी जीमेल आईडी पर सेव हो जायेगी

whatsapp में वीडियो कॉलिंग का फीचर भी इसी महीने आने की उम्मीद है whatsapp video कॉलिंग फीचर पर अभी काम चल रहा है बहुत ही जल्द कम्पनी इस फीचर को निकाल सकती है

ये तो बात थी व्हाट्सप्प से फीचर से जुडी लेकिन ये फीचर whatsapp के अपडेटिंग एप्लीकेशन पर ही आते है जिसका हमे पता ही नहीं लग पाता क्युकी हम लोग whatsapp को अपडेट करने के बारे में सोचते ही नहीं अगर हम whatsapp को अपडेट नहीं करते तो ये कुछ टाइम के बाद अपने आप ही अपडेट करने का मैसेज देने लगता है
whatsapp हर दूसरे या तीसरे दिन अपनी एप्लीकेशन के अपडेट निकालता रहता है जिनमे नए नए फीचर जुड़े रहते है अगर whatsapp के ये ही अपडेट हमारे मोबाइल में अपने आप ही होने लगे तो हमे whatsapp पर आने वाली हर नई सर्विस का पता रहेगा

आज मैं आपको एक ऐसी ही एप्लीकेशन का लिंक दे रहा हु जिसका इस्तेमाल में खुद करता हु whatsapp की तरफ से जो भी अपडेट आता है उसकी जानकारी मुझे मेरे मोबाइल पर ही मिल जाती है इसी एप्लीकेशन के द्वारा मात्र एक क्लिक करके मैं अपने whatsapp को अपडेट कर लेता हु और व्हाट्सप्प की एप्लीकेशन पर होने वाले बदलाव को तुरंत ही अपने मोबाइल पर देख लेता हु इसी एप्लीकेशन के द्वारा मैं व्हाट्सऐप की लेटेस्ट अपडेट के करीब रहता हु अगर आप भी whatsapp एप्लीकेशन के अपडेट हर दूसरे या तीसरे दिन अपने मोबाइल पर पाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके सबसे पहले उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करो जिसके द्वारा आपको whatsapp के लेटेस्ट अपडेट की जानकारी मिलेगी
इसे अपने मोबाइल पर डालने के बाद चित्र के अनुसार Re-check पर क्लिक करे इस पर क्लिक करते ही ये आपको whatsapp का लेटेस्ट वर्जन दिखा देगा इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करे डाउनलोड पर क्लिक करते ही whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा डाउनलोड होने के बाद इसे अपने मोबाइल में इस्टाल कर लो whatsapp की तरफ से जो भी अपडेट आएगा ये एप्लीकेशन आपको notefications के रूप में इसकी जानकारी देता रहेगा इस तरफ आप भी व्हाट्सप्प की app में होने वाले नए नए बदलाव की जानकारी बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल पर ही पा सकते हो और इसके लेटेस्ट फीचर्स का फायदा टाइम से ले सकते हो

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Photoshop video tutorials in hindi 

 अपने व्यापार को ऑनलाइन लोगो तक पहुचाए

Post a Comment

1Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!