Unread Email को एक साथ डिलीट करने का तरीका delete all unread emails in gmail at a time

Hindi Tech Guru
1
इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी ट्रिक है जिनका इस्तेमाल करके आप अपना बहुत टाइम बचा सकते है आज मैं आपको एक ऐसी ही ट्रिक बता रहा हु जो आपका टाइम बचाने में आपके बहुत काम आएगी

ये ट्रिक है जीमेल आईडी की उन सभी unread ईमेल को एक साथ डिलीट करने की जिन्हे हम खोल भी नहीं पाते और वो हमारे इनबॉक्स में जगह घेरती रहती है अक्सर कुछ लोग unread ईमेल को एक एक करके डिलीट करते है ऐसा करने से ईमेल तो डिलीट हो जाती है लेकिन उन्हें हटाने में टाइम बहुत लग जाता है मैं आपको ऐसी ट्रिक बताता हु जिसका इस्तेमाल करके आप unread ईमेल को कुछ ही सेकंड में हटा सकते हो बिना अपना टाइम बर्बाद किये हुवे
अगर आप भी बिना टाइम बर्बाद किये हुवे अपनी unread ईमेल को हटाना चाहते है तो सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी खोले ऊपर के चित्र में आप मेरी जीमेल आईडी देख रहे हो इसमें लगभग 60644 unread ईमेल है अगर मैं इनको एक एक करके डिलीट करूँगा तो ये पता नहीं कब तक डिलीट होंगी और मेरा कितना टाइम बर्बाद होगा इन्हे डिलीट करने में। …लेकिन मैं अपना टाइम बर्बाद नहीं करूँगा बिना टाइम बर्बाद किये इन्हे कुछ ही सेकंड में हटा दूंगा
इन सभी unread ईमेल को एक साथ हटाने के लिए आपको केवल चित्र के अनुसार अपनी जीमेल आईडी खोलकर ऊपर सर्च बॉक्स में केवल in:inbox is:unread लिख कर सर्च वाले बटन पर क्लिक कर देना है
सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने unread ईमेल खुल जाएँगी इसके बाद आप इन सभी मेल को चित्र के अनुसार सलेक्ट करे इसके बाद चित्र के अनुसार Select all conversations that match this search को सलेक्ट करे ऐसा करते ही आपके इनबॉक्स में जितनी भी unread ईमेल होगी वो सभी सलेक्ट हो जायेगी
बस आपका काम हो गया सभी मेल सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार डिलीट के बटन पर क्लिक कर दे और कुछ सेकंड इन्तजार करे कुछ ही सेकंड के बाद आपकी सभी unread ईमेल डिलीट हो जायेगी
इस तरह आप बिना टाइम बर्बाद किये हुवे अपने इनबॉक्स की unread ईमेल को चुटकियों में डिलीट कर सकते है

नवरात्रों के शुभ अवसर पर एक खास ऑफर के लिए यहाँ क्लिक करे 

Post a Comment

1Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!