mdi064.dll मैसेज को हटाने का तरीका

Hindi Tech Guru
3
आज आपको विंडो के एक और एरर मैसेज के बारे में बता रहा हु जिसका सामना अक्सर बहुत से लोगो ने किया होगा ये एरर मैसेज है mdi064.dll का जो की अक्सर उस टाइम आता है जब विंडो में किसी वायरस का अटैक होता है बहुत से लोग इस मैसेज को हटाने के लिए विंडो को फॉर्मेट कर देते है लेकिन जैसे की मैं पहले भी बोल चूका हु हर समस्या का समाधान विंडो फॉर्मेट करना नहीं होता बहुत छोटी छोटी ट्रिक करके आप ऐसी समस्या से छुटकारा पा सकते हो

अगर कभी आपका mdi064.dll ऐसे मेसेज से सामना हो जाए तो निचे दी हुई ट्रिक अपनाए और इस मैसेज से छुटकारा पाये

इस मेसेज से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आपको CCleaner नाम का टूल डाउनलोड करना होगा जो की आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगा 
इस सॉफ्टवेयर को डाऊनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इस्टाल करे और इस सॉफ्टवेयर को ओपन करके चित्र के अनुसार Tools पर क्लिक करके Startup पर क्लिक करे यहाँ आपको mdi064.dll फाइल दिखाई देगी इस फाइल पर क्लिक करके राइट साइट बने हुवे आइकन Disable पर चित्र के अनुसार क्लिक करके सिस्टम को रिस्टार्ट करे अब आप देखने जिस मैसेज के लिए आप परेशान थे वो हट चूका है
इस तरह आप इन छोटे छोटे मैसेज को बिना विंडो को फॉर्मेट करके भी हटा सकते है जरुरी नहीं की आप इस टूल तो तब ही डाउनलोड करोगे जब आपके सिस्टम में कोई एरर मैसेज आएगा आप इस टूल को डाल कर अपने सिस्टम की स्पीड भी बढ़ा सकते हो मात्र एक क्लिक से टेम्प्लेरी फाइल हटा कर चाहो तो आजमा कर देख लो ये टूल बड़े काम का है 

Post a Comment

3Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. प्रिय मयंक जी आपकी चर्चा यहाँ पर भी http://youtu.be/F2PR81CGJeU?list=PLtOEYARoqDwsKWx9lyFaCGPtk33aeYTqO

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छा लिखा आपने
    ये इररर के कारण मैंने खुद ने दो बार लैपटॉप फॉर्मेट किया था
    थैंक्स भाई साब

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!