कम मेमोरी में ज्यादा से ज्यादा गाने स्टोर करने का तरीका - MP3 Resizer

Hindi Tech Guru
5
हर कोई चाहता है की उसके मोबाइल में ज्यादा से ज्यादा म्यूजिक का भंडार आ जाये इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में म्यूजिक का भंडार भर सकते है यानी कम मेमोरी में ज्यादा से ज्यादा गाने
एक हिंदी गाना औसतन MP3 फॉर्मेट में 5 से 7 MB का होता है इस हिसाब से 1GB के मेमोरी कार्ड में लगभग 200 से 250 गाने भर सकते है अगर इसी MP3 फाइल को 1 MB से कम के साइज़ में बदल ले कम से कम 1000 गाने भर सकते है अब आपको जरूरत इसे फाइल कन्वर्टर की है जो MP3 के साइज़ को कम करता हो तो में आपके लिए लेकर आया हु वो सॉफ्टवेर जिस से आप MP3 फाइल को छोटा कर सकते हैं ये छोटा सा 2 MB से भी कम का सॉफ्टवेर है पर है बड़े काम का सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इस्टाल करे
इसे ओपन करके अपनी पसंद का कोई भी गाने इसमें Add करे और राइट साइट दिए गए ओप्सन्स Bitrate पर क्लिक करके अपनी अपनी पसंद से Bit सलेक्ट करे 24 bit क़वाल्टी के हिसाब से ठीक है आप चाहे तो इस से कम भी कर सकते है bit सलेक्ट करने के बाद ऊपर की और दिए गए बटन Resize पर क्लिक करके MP3 फाइल को resize कर दे जैसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है ऐसा करते है MP3 फाइल का साइज़ कम हो जाएगा इसी तरह आप और भी फाइलों का साइज़ कम करके अपने 1 जीबी मेमोरी कार्ड में कम से कम 900 से 1000 गाने स्टोर कर सकते हो 

Post a Comment

5Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. bahut acchi software hai brother.............

    ReplyDelete
  2. हा हा हा फिर गाना सुनने में वो मजा कहाँ :)
    बट नाइस टूल्स

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!