अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Free में एंड्राइड App बनाए create Free android app online

Hindi Tech Guru
3
पिछले हफ्ते मैं अपने ब्लॉग की एक app आप लोगो के बीच लाया था ताकि आप अपने मोबाइल से ही मेरी हर पोस्ट को पढ़ सके मुझे मेल कर सके मुझे फोन कर सके बहुत से लोगो ने इस App को डाउनलोड भी किया बहुत से लोगो को ये app अच्छी लगी तो उन्होंने मुझे मैसेज करके मुझे मेल करके और मेरे whatsapp ग्रुप के द्वारा एंड्राइड app बनाने का तरीका पूछा था उन्ही लोगो का जवाब मैं आज की पोस्ट के द्वारा दे रहा हु आज मैं आपको फ्री में एंड्राइड app बनाना बता रहा हु

अगर आपका अपना ब्लॉग है आपकी अपनी कोई फेवरेट वेबसाइट है या ऑनलाइन कुछ भी मौजूद है तो आप उसकी एक अप्प बना कर अपने दोस्तों तक ऑनलाइन लोगो तक पंहुचा सकते हो एंड्राइड app बनाना बहुत ही आसान है आज मैं आपको एक ऐसा ही आसान तरीका बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप भी कोई भी एंड्राइड एप्पलीकेशन बना सकते है
अगर आप एंड्राइड app बनाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके सबसे पहले उस साइट पर जाए जहा आपको एंड्राइड एप्लीकेशन बनाने के टूल मिलेंगे साइट पर जाने के बाद किसी भी आईडी से लॉगिन करे मैंने इसे अपनी जीमेल की आईडी से लॉगिन करा है
लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी app का नाम अपना नाम और ईमेल आईडी डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करना है
नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जैसा आप चित्र में देख रहे है इसमें आपको लेफ्ट साइट वो सभी टूल मिलेंगे जिन्हे आप ऐड करना चाहते हो जैसे की वेबसाइट ब्लॉग आपका फेसबुक अकाउंड आपका युटुब चैनल आपको अपनी app में जो भी एड करना है उसे माउस से पकड़कर बीच में जो आपको मोबाइल जैसी स्क्रीन दिख रही है वहां लेकर आये
अपनी पसंद का टूल डालने के बाद राइट साइट निचे की और आपको उस टूल में वो लिंक ऐड करने है जो आपको अपनी app में जोड़ने है जैसे की मैं वेबसाइट वाले टूल को सलेक्ट करके मोबाइल स्क्रीन पर लाया उस टूल को लाते ही निचे की और उससे जुडी सेटिंग खुल गयी जिसमे मुझे अपनी साइट का टाइटल और लिंक पेस्ट करना है वेबसाइट का लिंक पेस्ट करने के बाद सेव पर क्लिक कर दे जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
इस तरह आप और भी लिंक जोड़ सकते है अब मैं यूटुब वाले आइकन को माउस से पकड़ कर मोबाइल स्क्रीन पर लाया आइकन आते ही निचे की और उसकी सेटिंग खुल गयी जिसमे मुझे अपने युटुब चैनल का एड्र्स पेस्ट करना है एड्र्स पेस्ट करने के बाद सेव पर क्लिक करना है जैसा आप चित्र में देख रहे है
आपको लेफ्ट साइट और भी बहुत से टूल मिलेंगे अपनी पसंद के हिसाब से किसी को भी सलेक्ट करे और माउस से पकड़कर मोबाइल स्क्रीन पर लाकर छोड़ दे
अपनी पसंद के टूल लाने के बाद आपको लेफ्ट साइट निचे Backgrounds नाम का टूल दिखयी देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी app में अपनी पसंद का Backgrounds सेट कर सकते है और Live Preview पर क्लिक करके उसे देख भी सकते है
सभी सेटिंग करने के बाद चित्र के अनुसार next पर क्लिक करे
नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपने सामने बहुत से ओप्सन्स खुल जायेगे जिसमे आपको अपनी app का टाइटल और नाम देना है जैसा आप चित्र में देख रहे है
दूसरे नंबर में आपको Pick your HTML5 Domain को सलेक्ट करके चित्र के अनुसार theapp.mobi को सलेक्ट करना है
तीसरे नंबर में आपको अपनी app का आइकन सलेक्ट करना है जैसा आप चित्र में देख रहे है
चौथे नंबर में आपको अपनी app के लिए Description लिखनी है जो भी आप अपनी बनाई गयी एप्प के लिए लिखना चाहते हो Description लिखने के बाद सेव कर दे और चित्र के अनुसार नेक्स्ट पर क्लिक कर दे
अब आपको चित्र के अनुसार Yes i have reviewed my app पर क्लिक करके Ready Next Step पर क्लिक करना है
अगले पेज में आपको बहुत से ओप्सन्स मिलेंगे जिसमे आपको फ्री वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करके Ready Next Step पर क्लिक करना है आप चाहे तो और भी ओप्सन्स चुन सकते है लेकिन बाकि ओप्सन्स में आपको रूपये खर्च करने होंगे
free वाले ओप्सन्स पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार Publishing Terms वाले बॉक्स को सलेक्ट करके Publish my app Now पर क्लिक कर देना है
Publish my app Now पर क्लिक करते ही आपकी एप्लीकेशन Publish हो जायेगी
आग अगर आपको अपनी अप्प देखनी है तो खुली हुई विंडो में निचे आपको See your App in the Market लिखा दिखाई देगा जैसा आप चित्र में देख रहे है See your App in the Market पर क्लिक कर दे क्लिक करते ही App Market में आपको अपनी app दिखाई दे जायेगी इस आप्प का लिंक आप किसी को भी दे सकते है जैसे की मेरी app का लिंक आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगा आप चाहे तो मेरी अप्प को यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है 

इस तरह आप अपनी पसंद की अप्प बना कर लोगो तक पंहुचा सकते हो 

Post a Comment

3Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. iPhone Hello theme kha se download ki

    ReplyDelete
  2. ये हुई na बात तुसी कमाल हो पाजी ..... जावा प्लेटफॉर्म का जार ऐसे कैसे बनाये ????~

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!