मुझे मेल करने का आसान तरीका

Hindi Tech Guru
2
पिछले महीने मैंने आप लोगो के लिए एक सर्विस शुरू करी थी वो सर्विस थी मेरे Whatsapp नम्बर की इस सर्विस से बहुत से लोगो को फायदा भी हुवा मेरी उम्मीद के मुताबिक बहुत से लोग मेरे साथ Whatsapp से जुड़े और अभी भी जुड़ ही रहे है मेरी पूरी कोशिश रहती है कि जिन लोगो को मेरी हेल्प चाहिए में उनकी हेल्प टाइम पर कर दू हालांकि में हर टाइम Whatsapp पर नहीं रहता और ना ही मेरे पास एंड्राइड मोबाइल फोन है फिर भी में अपनी जॉब से लोटने के बाद पीसी से ही व्हाट्सप्प ऑन करके उन लोगो की हेल्प कर देता हु.

जो मुझे Whatsapp पर मैसेज करते है Whatsapp पर मैंने कुछ ग्रुप भी बनाए हुवे है और लगभग Whatsapp पर आने वाले सभी लोगो को एक दूसरे के साथ जोड़ा हुवा है ताकि मेरे बिना भी उन लोगो की हेल्प हो सके

ये तो बात थी Whatsapp की  अब बात करते है ईमेल की मेरे ब्लॉग पर आने वाले विजटर में से बहुत से लोगो Whatsapp का इस्तेमाल नहीं करते और बिना Whatsapp के मेल के द्वारा मुझे मेल करके मेरी हेल्प लेना चाहते है तो ऐसे लोगो के लिए मेने एक कॉन्टेक्ट पेज अपने ब्लॉग पर एड करा है ताकि वो बिना किसी परेशानी के मेरे ब्लॉग पर आकर सीधे मुझे मेरी मेल आईडी पर मेल कर सकते है

इस पेज में आपको अपना नाम अपनी ईमेल आईडी और अपना मेसेज फोन नम्बर के साथ सीधे मेरी मेल आईडी पर भेजे ताकि जरूरत पड़ने पर में आपकी हेल्प फोन पर भी कर सकू उम्मीद है मेरे द्वारा जोड़ा गये कॉन्टेक्ट पेज से आप लोगो को मुझे मेल करने में और आसानी हो जायेगी इस कनेक्ट पेज का डेमो में निचे दे रहा हु आप चाहे तो यहाँ क्लीक करके भी इस पेज को देख सकते है और मुझे मेल कर सकते है

Post a Comment

2Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. Mayank Bhaiya Apka har Post mujhe bahut hi Usefull lagta h or Ummid karta hu ki aap isi tarah hme nayi-nayi jankari dete rahe.. Thank u Bhaiya.

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!