एंडरॉयड ऐप्लिकेशन पीसी पर डाउनलोड करने का बेहतरीन तरीका (how can download android apps to pc)

Hindi Tech Guru
5
आज हर कोई एंडरॉयड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है क्युकी उसमे लाखो ऐप्लिकेशन और गेम फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाते है एंडरॉयड मोबाइल फोन की कोई भी ऐप्लिकेशन या गेम आप मोबाइल फोन में ही डाउनलोड कर सकते हो लेकिन ज्यादा डाउनलोड कि वजह से मोबाइल फोन कि इंटरनल मेमोरी कम होने लगती है जिसकी वजह से मोबाइल फोन स्लो और हेंग होने लगता है अगर आप एंडरॉयड मोबाइल फोन की ऐप्लिकेशन अपने पीसी पर ही डाउनलोड करके अपने फोन में इस्टाल करोगे तो आप अपने मोबाइल फोन को स्लो और हेंग होने से बचा सकते है

वेसे तो बहुत सी ऐसी साइट है जिनके द्वारा आप एंडरॉयड मोबाइल के लिए ऐप्लिकेशन और गैम डाउनलोड कर सकते हो लेकिन जो मैं आपको आज एंडरॉयड मोबाइल फोन कि ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हु वो एक बेहतरीन तरीका है किसी भी एंडरॉयड ऐप्लिकेशन को अपने पीसी में डाउनलोड करने का

आज मैं आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला ही जिसके द्वारा आप एंडरॉयड मार्किट से कोई भी ऐप्लिकेशन, गैम, रिंगटोन, लाइव वॉलपेपर के साथ साथ यूट्यूब से भी कोई भी विडियो बहुत ही आसानी से अपने पीसी पर डाउनलोड कर सकते हो और उसे एंडरॉयड मोबाइल में भी इस्टाल कर सकते हो

अगर आप अपने एंडरॉयड मोबाइल के लिए ऐप्लिकेशन और गैम अपने सिस्टम में डाउनलोड करके रखना चाहते हो तो ये सॉफ्टवेयर आप लोगो के लिए ही है मैं इसका बहुत इस्तेमाल करता हु अब आप भी इसका इस्तेमाल करे और एंडरॉयड ऐप्लिकेशन और गैम कि दुनिया में खो जाए

इस सॉफ्टवेयर में आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा इसका इस्तेमाल करके जरुर देखे इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे डाउनलोड होने के बाद इसे अपने सिस्टम में इस्ताल करे और इसे ओपन करके कुछ भी डाउनलोड करे 

Post a Comment

5Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. मयक जी एक बात मे यहा पूछना चाहुगा जैसे यदि हम उस कम्‍प्‍यूटर मे डाउनलोड मेसेज को यदि डिलीट कर दे कम्‍प्‍यूटर से तो क्‍या हमारे फोन से भी वह एप डिलीट हो जायेगा क्‍या

    ReplyDelete
  2. really mind blowing!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!¡!!!!!!!!!!!!!!
    good knowledge.

    ReplyDelete
  3. नहीं विनोद जी फोन से नहीं होगा

    ReplyDelete
  4. मयक जी मेँ एन्डरोड के गेम को अपने PC पर खेलना चाहता हु।
    .
    मेरा PC Service pack 2 हेँ प्लिज हेल्प मयंक जी

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!