कुछ ऐसी पुस्तके जो बदल देगी आपकी आने वाली जिन्दगी को

Hindi Tech Guru
2
मेरी पिछली पोस्ट में आपने शेयर मार्किट से जुडी पुस्तक देखी थी आज की पोस्ट में आप लोगो के बीच ऐसी पुस्तके ला रहा हु जिन्हें पढ़कर आपकी जिन्दगी में जरुर बदलाव आयेंगे इन पुस्तको को पढ़कर आप अपनी आने वाली जिन्दगी को बहुत ही मस्त रूप से जी सकते हो तो चलिए आपको लेकर चलता हु उन पुस्तको की दुनिया में जो आपकी जिन्दगी में बदलाव लाएगी।
इस बुक का नाम है युवावस्था में ही ले रिटायरमेंट प्लानिंग (कभी न कभी रिटायर होने वाले प्रत्येक युवा के लिए उपयोगी पुस्तक )
रिटायरमेंट प्लानिंग विषय को अपने देश में रिटायर होने के बाद सोचने वाला विषय माना जाता है। दो तिहाई से ज्यादा जिन्दगी गुजर जाने के बाद लोग रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में सोचना शुरू करते है लेकिन उस वक्त सोचने से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्युकी प्लानिग के लिए प्राप्त पैसा समय और तरीके कम पड़ जाते है। आज 64 प्रतिशत से ज्यादा बुजुर्ग नागरिको को रोजी रोटी के लिए काम करना पड़ता है। अपनी युवावस्था में अगर ये लोग अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में सोचते तो शायद उन्हें आज काम नहीं करना पड़ता और ये रिटायरमेंट के बाद सुनहरे पालो का आनंद ले सकते थे युवावस्था में ही थोड़ी सा विचार, थोडा सा पैसा और थोड़ी सी प्लानिंग आपकी जिन्दगी के फाइनल शो में सुरीले रंग भर सकती है
ये पुस्तक प्रत्येक युवा के लिए बहुत उपयोगी है इसमें उनको वो सभी जानकारिया मिलेगी जिसके द्वारा वो अपनी आने वाली लाइफ को बहुत ही मजे से जी सकते है।

Books Code- 06
Books Name- युवावस्था में ही ले रिटायरमेंट प्लानिंग
Language- Hindi
MRP--75
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 75 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 75+40=115 रूपये

इस पुस्तक का नाम है जीवन बीमा क्यों और कैसे
इस पुस्तक का एकमात्र उददेश्य जीवन बिमा को इसके बीमांकन रूप में देखना नहीं है, बल्कि इसके क़ानूनी पहलुओ को सामने लाना है ताकि ये लाखो पौलिशी धारको को उनकी आवश्यकता के समय बिना किसी परेशानी के इसके लाभ को प्राप्त करने और जिस उदेश्ये के साथ बिमा लिया गया है उसको पूरा करने की सुनिशचिता के लिए पथ प्रदशक के रूप में सेवा प्रदान करे। बीमा संबंधी जानकारी से परिपूर्ण एक उपयोगी पुस्तक।

Books Code- 07
Books Name- जीवन बीमा क्यों और कैसे
Language- Hindi
MRP--75
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 75 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 75+40=115 रूपये
इस पुस्तक का नाम है दिल की बात किससे कहे और कैसे 
आप माने या ना माने पर जिन्दगी की सच्चाई यह है कि 90  प्रतिशत से अधिक पुरुष एवं महिलाए भारत में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विस्व में अपने दिल की बात दुसरो से नहीं कह पाते। जब हम अपने दिल की बात दुसरो से नहीं कह सकते तो अजीब सी घुटन उत्पन्न होती है और मन विचलित रहता है। यह पुस्तक सम्पूर्ण मानव जाती के फायदे के लिए लिखी गयी है ताकि हर पाठक को ये पता चल सके कि केवल वह ही नहीं बल्कि लाखो करोडो व्यक्ति अपने दिल की बात दुसरो से नहीं कह पाते।


Books Code- 08
Books Name- दिल की बात किससे कहे और कैसे
Language- Hindi
MRP--125
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 125 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 125+40=165 रूपये

इस पुस्तक का नाम है क्या दुबारा हो सकता है प्यार 
आप ऐसे व्यक्ति के बारे में क्या कहेंगे जिसने सगाई से पहले ही अपनी प्रेमिका को खो दिया हो? क्या यह कि वह दुख के गहरे समुंद्र में डूब गया? या यह कि जो हुवा उसके बाद ईशवर में उसकी आस्था डगमगा गयी? या यह की वह अपनी प्रेमिका के प्यार में इतना डूबा हुवा था की उसमे उसकी याद में एक प्रेम काहनी लिख दी?


Books Code- 09
Books Name- क्या दुबारा हो सकता है प्यार
Language- Hindi
MRP--99
Availability-In Stock

इस पुस्तक का मूल्य 99 रूपये है और शिपिंग चार्च 40 रूपये है Total 99+40=139 रूपये


बुक्स ओडर करने से पहले आपको निचे दिए गये अकाउंट में इन पुस्तको का मूल्य शिपिंग चार्च के साथ जमा करवाना होगा।या फिर आप ऑनलाइन ट्रांसवर भी कर सकते है। आप चाहें तो Airtel Money के द्वारा भी रूपये ऑनलाइन ट्रांसवर कर सकते है। रूपये जमा होने के बाद प्रूफ के रूप में रशीद अपने पास रखे

Bank Name - Punjab National Bank 
Bank Account Number - 4063000100117876
Account Holder Name - Mayank Bhardwaj
Beneficiary Account Type - Saving Account
IFSC Code - PUNB0406300
Branch Code- 406300

रूपये जमा करवाने के बाद आप अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नम्बर मेरी मेल आईडी mayankaircel@gmail.com या mayank@hinditechguru.com पर भेजे। या आप कमेन्ट बॉक्स में भी रूपये जमा होने की जानकारी दे सकते है आपकी मेल आने के एक या 2 दिन के अन्दर ही आपकी बुक्स कोरियर करवा दी जायेगी। जिसकी जानकारी आपको मेल के द्वारा और फोन पर दे दी जायेगी।
बुक्स खत्म होने की दशा में आपको लगभग 1 हफ्ता इन्तजार करना पड़ सकता है। अगर बुक्स का स्टोक पीछे से ही खत्म हो जाएगा तो आपको आपके रूपये वापिस कर दिए जायेंगे।

दो बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 70 रूपये 
दो से ज्यादा बुक ओडर करने पर शिपिंग चार्च = 100 रूपये 
अगर आप अलग अलग केटेगरी जेसे कंप्यूटर से जुडी बुक या लाइफ से जुडी बुक या शेयर मार्किट से जुडी बुक मांगना चाहते हो तो हर बुक का 20 रूपये शिपिंग चार्च एक्स्ट्रा देना होगा।

शेयर बाजार से जुडी बेहतरीन बुक्स

कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी बेहतरीन बुक्स



नोट- जिन लोगो के घर गाव में है और उनके यहाँ कोरियर की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उन्हें भारतीय डाक के द्वारा किताबे भेजी जायेगी डाक के द्वारा किताबे भेजने का खर्च कम से कम 90 रूपये आएगा  

Post a Comment

2Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. excellent post.thank you mayank bhai. please agli post me internet se judi jankari de.

    ReplyDelete
  2. मयंक जी बहुत ही सुन्‍दर जानकारी है और रिटायमेन्‍ट प्‍लान वाली पुस्‍तक वाकई में अच्‍छी है, जरूर मॅगाउगा
    हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्‍त करने के लिये एक बार अवश्‍य पधारें और टिप्‍पणी के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ साथ पर अनुसरण कर अनुग्रहित करें MY BIG GUIDE

    नई पोस्‍ट एक अलग अंदाज में गूगल प्‍लस के द्वारा फोटो दें नया लुक

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!