यूट्यूब के विडियो और टोरांट फाइल डाउनलोड करे चुटकियो में

Hindi Tech Guru
21
जेसा की मैंने आपको अपनी पिछली पोस्ट में ही बता दिया था कि अगली पोस्ट में आपके लिए न्यू इयर का गिफ्ट होगा तो आज की पोस्ट में हाजिर है। आपके लिए एक ऐसा गिफ्ट जिसकी बहुत से लोगो को इसकी जरुरत थी।
आज लगभग हर कोई टोरांट का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में करता ही है। अधिकतर मूवी टोरांट फाइल से ही डाउनलोड होती है और टोरांट फाइल के लिए टोरांट सोफ्टवेयर का इस्तेमाल हम में से अधिकतर लोग करते ही है। लेकिन बहुत से लोग इसकी डाउनलोड स्पीड कम होने की वजह से परेशान रहते है। आज मैं उन्ही लोगो की समस्या का समाधान लेकर आया हु जो टोरांट की स्पीड की वजह से परेशान रहते है।  आज मैं आप लोगो के बिच एक ऐसा वेब ब्राउजर लेकर आ रहा हु जिसे डालने के बाद आपको ना तो टोरांट सोफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी और ना ही यूट्यूब के विडियो डाउनलोड करने के लिए किसी सोफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी।
>
इस वेब का नाम है Torch Web Browser जिसे आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करे और इसे ओपन करे अब यूट्यूब की साईट खोल कर कोई भी विडियो प्ले करे।
विडियो प्ले करते है ही ऊपर राईट साईट में आपको एक बटन दिखाई देगा। जेसा आप ऊपर दिए गये चित्र में देख रहे है, उस बटन पर क्लीक करे। बटन पर क्लीक करते ही चित्र के अनुसार आपकी विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। इस वेब ब्राउजर से आप किसी भी साईट से विडियो डाउनलोड कर सकते हो।

अब बात करते है टोरांट फाइल डाउनलोड करने की। इस वेब ब्राउजर की सबसे बड़ी खासीयत ये ही कि आप इसके द्वारा बिना टोरांट सोफ्टवेयर डाले हुवे टोरांट फाइल को तेज स्पीड में डाउनलोड कर सकते है।
सबसे पहले आप किसी भी टोरांट साईट से टोरांट फाइल डाउनलोड कर ले। फिर चित्र के अनुसार ऊपर दिए गये आइकन पर क्लीक करके उसे ओपन करे ओपन करते ही आपकी टोरांट फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी।
नए साल में इस वेब ब्राउजर को अपने सिस्टम में डाले और कोई भी फाइल डाउनलोड करने का पूरा मजा ले तेज स्पीड में........ये था नये साल का गिफ्ट आप सभी के लिए। मेरी आने वाली पोस्टो में भी आपके लिए एक से बढकर एक सोफ्टवेयर, गेम, मूवी और ट्रिक होंगी जो आपके बहुत काम आएंगी तो इन्तजार करीए मेरी आने वाली पोस्टो का।........

Post a Comment

21Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. बहुत अच्छा गिफ्ट हैँ torent via idm का भी कुछ उपाय बताएँ । ..थैँक्स

    ReplyDelete
  2. वाह सुपर हिट जानकारी। अभी डाऊनलोड करते हैं। और आपकी पोस्ट्स का तो पलकें बिछाकर इन्तजार करते हैं भाई। बस आप नयी नयी इस तरह की जानकारियां पोस्ट्स करते जाइये ,हम इनसे फायदे हासिल करते रहेंगे।

    ReplyDelete
  3. Thanks very very thanks gurudev for this.

    ReplyDelete
  4. Thanks very very thanks gurudev for this.

    ReplyDelete
  5. अभी इस ब्राउज़र को इंस्टाल किया है। इतना फ़ास्ट और बेस्ट है की इसके लिए मैंने गूगल कोर्म को निकाल दिया। अब से सिर्फ यही यूज करूँगा।

    ReplyDelete
  6. मेने डाऊनलोड करके इसको चलाया बहोत ही बढ़िया तरी के से काम करता हे और डाउनलोड स्पीड भी
    स्टेबल रहती हे बहोत बढ़िया जानकारी
    आपका बहोत शुक्रिया

    (महेन्द्रसिंह परमार)

    ReplyDelete
  7. वास्‍तव मे मंयक भाई यह तो काम का हैखासकर उनके लिये जो यूटयूब से डाउनलोड करते हे

    ReplyDelete
  8. mayank bhai ye jo aapki post ke neche "you May Also Like" kis tarah lagaya . please jaroor bataye

    ReplyDelete
  9. आभार इस गिफ्ट के लिए :)

    ReplyDelete
  10. Thanks very very thanks
    बहुत अच्छा गिफ्ट हैँ
    आभार
    थैँक्स भाई.

    ReplyDelete
  11. बहुत बहुत धन्यवाद आपकी इस पोस्ट के लिये, और नये साल कि ढेर सारी बधाईया मेरी तरफ से ।

    ReplyDelete
  12. sir mobile trace karne ka tarika batayeye.

    ReplyDelete
  13. thanx a lot bhai jankari dene ke liye

    ReplyDelete
  14. मित्र नमस्कार, इसका ऑफ़लाइन सेटअप उपलब्ध कराएँ...

    ReplyDelete
  15. आप को मेरी तरफ से ब्राउज़र के लिए बहुत धन्यवाद !

    ReplyDelete
  16. आप को मेरी तरफ से ब्राउज़र के लिए बहुत धन्यवाद !

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!