अब दिखेगा हर हाथ में टेबलेट पीसी

Hindi Tech Guru
6

जमाने के साथ साथ बहुत कुछ बदलने वाला है पहले मोबाइल फोन की बाढ़ आई थी अब टेबलेट पीसी की बाढ़  आने वाली है जेसे इस टाइम हर हाथ में मोबाइल फोन दिखता है वेसे ही दो तीन महीनो के बाद सबके हाथो में टेबलेट पीसी दिखेगा भारत में बने सस्ते टेबलेट कंप्यूटर आकाश की सारी दुनिया में धूम मच गई है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में यह सुर्खियों में है और इसकी हर ओर चर्चा हो रही है भारत ने वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी क्योंकि अब तक यही माना जाता था कि सस्ते इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने में सिर्फ चीन की विशेषज्ञता है और उसके पास ऐसी टेक्नोलॉजी भी है लेकिन उसके पहले भारत ने बाजी मार दी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) राजस्थान के सहयोग से डाटाविंग नामक कम्पनी ने 'आकाश' नामक टैबलेट पेश किया है जो छात्रों को केवल 1100 रुपये में मिलेगा, हालांकि इसकी वास्तविक कीमत 2276 रुपये है

आकाश पर एक नजर
प्रोसेसर : 366 मेगाहट्र्ज
मैमोरी :256 एमबी रैम
स्टोरेज : 2जीबी (इंटरनल), 32 जीबी (सपोर्टिड)
डिस्प्ले :7 इंच
बैटरी :180 मिनट
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 2.2

हालांकि यह टेबलेट शुरुआती दौर में रिटेल में मुहैया नहीं होगा लेकिन दिसंबर में बंगलुरू की ऑलगो एंबेडिड सिस्टम 'स्टैंप' नाम से तकरीबन 5,000 रुपये की कीमत में टेबलेट लांच करने जा रही है स्टैंप देशभर के ग्राहकों के लिए रिटेल में मुहैया होगा आकाश नाम से लांच किया गया यह टैबलेट देशभर के छात्रों को सरकार की आईटी के जरिए शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना के तहत महज 1,200 रुपये में मिलेगा।
आकाश टेबलेट की जानकारी मैंने अलग अलग वेबसाईट से लेकर आप तक पहुचाई है मुझे भी इस टेबलेट पीसी का बेसब्री से इंतजार है जब ये मेरे हाथो में आजायेगा तो आप तक इसकी पूरी जानकारी ओरिजनल रूप में पंहुचा दूंगा अभी तो इतनी ही जानकारी बहुत है

Post a Comment

6Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. काश ये बात सही हो पर जिस दोयम दर्ज़े का ये टैबलेट है, लगता तो नहीं कि ये मुमकिन होने वाला है....

    ReplyDelete
  2. टेबलेट पी सी का तो हमें भी इंतजार हैं। इस समय मार्केट में कौन सा बेस्ट टेबलेट पी सी है इस के बारे में भी बतायें तो हमारे लिए बहुत अच्छा रहेगा। धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. SHUKRIYA KI AAPNE MERI REQUEST PR AAKASH TABLET KE BARE ME POST BHEJI ,MGR ISME YE NHI BATAYA KI YE KAHAN OR KESE MIL SAKEGA ?

    ReplyDelete
  4. सुन्दर जानकारी के लिए आभार,मयंक जी.
    सुनीता जी ने बताया कि आपका चेहरा
    मासूम सा है,हमें तो आपका यह लेख
    भी प्यारा प्यारा मासूम सा ही लगा.

    आपकी सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.
    समय मिले तो मेरे ब्लॉग पर भी आईयेगा.

    ReplyDelete
  5. yeh kab ayega humne iski booking dicember me ki hai to kya yah nahi ayega aur agar ayega to kya iski payment cash on delevery hai hume bataye hamare sath aur bhi log pareshan ho rahe hai aur humen galiya de rehe hai ki tumne hamari booking kar di lekin aya nahi company farji hai kya asa puchhte hai

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!