अपने कंप्यूटर की कॉपी करने की स्पीड बढ़ाए

Hindi Tech Guru
6

आज मैं आपके लिए बहुत ही काम का सोफ्टवेयर लाया हु वेसे तो लगभग मैं काम ही सोफ्टवेयर देता हु आज भी जो सोफ्टवेयर दे रहा हु वो भी आपके काम ही आयेगा क्या आपको लगता है कि जो डाटा आप सीडी या पेन ड्राइव से अपने कंप्यूटर में कॉपी करते हो वो फास्ट रूप से कॉपी हो जाये अगर आप ऐसा चाहते हो तो ये सोफ्टवेयर आपके लिए ही है इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद आप कुछ भी कॉपी करोगे तो वो फास्ट रूप में ही कॉपी होगा तो देर किस बात की इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे और अपने कंप्यूटर की कॉपी करने की स्पीड बढ़ाए

Post a Comment

6Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. अच्छा सॉफ्टवेर है|

    ReplyDelete
  2. आप जो सॉफ्टवेयर देते हैं वो कितने सेफ होते हैं ? बस यूँ ही पूछ रहा हूँ. क्यूंकि इंटरनेट से ली गई चीजों के प्रति बहुत शंका रहती है...इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करते वक्त मुझे सन्देश आया कि ये असुरक्षित भी हो सकता है !

    ReplyDelete
  3. आपसे एक सहायता की अपेक्षा है

    जैसे आपने अपने पेज के यूआरएल के बगल अपनी फोटो सेट की है ऐसे ही हम भी अपने ब्‍लाग पर सेट करना चाहते हैं जिससे ब्‍लागर संकेत की जगह हमारा खुद का संकेत दिखे किन्‍तु यह कार्य करने में तकनीकिक रूप से अक्षम हैं ।
    यदि आप यह तकनीकि हमें भी बता दे तो हार्दिक प्रसन्‍नता होगी ।

    आप चाहे तो इसे अपने ब्‍लाग पर प्रकाशित कर दे अथवा हमें ईमेल कर दें । हमारी आई डी pandey.aaanand@gmail.com है । आपके उत्‍तर की प्रतीक्षा रहेगी ।

    ReplyDelete
  4. Rangnath Singh ji जो मैं सोफ्टवेयर देता हु वो लगभग सेफ ही होते है उनकी पूरी चाज करने के बाद ही अपने ब्लॉग पर देता हु और SANSKRITJAGAT ji में आपको इसका जवाब मेल से देता हु

    ReplyDelete
  5. सर एक निवेदन है आपकी साइट से कोई भी सोफ्टवेयर डाउनलोड करने पर मेरे पीसी में वो चलता नही और वो रन भी नही होता कोड़ मांगता हैं या पासवर्ड मागता है। समाधान करे...........
    9981164455

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!