मूवी देखे नए स्टाइल में

Hindi Tech Guru
11

दोस्तों आज गूगल की नगरी में भटकते भटकते ऐसी मूवी मिली है जेसी आपने आज तक नहीं देखी होगी क्युकी इस मूवी के लिए न तो किसी मिडिया प्लेयर की जरुरत है और न ही किसी आवाज की सच में बनाने वाले ने बड़ी मेहनत करके और दिमाग लगा कर ये मूवी बनाई होगी आपने "STAR WAR" तो देखी ही होगी जिसमे भविष्य के ब्रह्माण्ड की परिकल्पना की गई हैं ये वो ही मूवी है लेकिन ये किसी मिडिया प्लेयर पर नहीं बल्कि DOS पर चलती है इस मूवी को देखने के लिए आपको सबसे पहले आप स्टार्ट मेनू से "Run" पर क्लिक करना होगा
फिर उसमे telnet towel.blinkenlights.nl टाइप करे और इंटर दबाये और इंतजार करे फ़िल्म के चालू होने का अगर आप इस मूवी को फुल स्क्रीन पर देखना चाहते है तो Alt+Enter दबाए ऐसा करते ही आप इस मूवी को फुल स्क्रीन पे देख सकते हो 

Post a Comment

11Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (04.06.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
    चर्चाकार:-Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
    स्पेशल काव्यमयी चर्चाः-“चाहत” (आरती झा)

    ReplyDelete
  2. मयंक जी हमारे कम्प्युटर पर तो ये ट्रिक काम नहीं आई , कृपया समाधान करे

    ReplyDelete
  3. लगता है आप डाऊनलोड लिंक देना भूल गए है .... पहले डाऊनलोड तो करना पड़ेगा या नहीं

    ReplyDelete
  4. गजेन्द्र जी इसके लिए किसी डाउनलोड लिंक की जरुरत नहीं है ये एक प्रकार की कोडिंग से बनी मूवी है जो Dos पर चलती है जो मेने कोड दिया है उसे बस रन पे जाकर लिखना है और इंटर मारना है और थोडा इंतजार करना है अगर आप विंडो विस्टा का इस्तेमाल करते हो तो हो सकता है ये उस पर ना चले मेरे कंप्यूटर पर तो ये चल रही है मैं विंडो XP का इस्तेमाल करता हु

    ReplyDelete
  5. @मयंक जी और गजेन्द्र सिंह जी telenet कमांड विंडो xp पर ही चलता है, विंडो 7 और विस्टा में टेलनेट कमांड को कुछ सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया है ...जानकारी के लिए आभार|

    ReplyDelete
  6. मयंक जी,

    धन्यवाद मे विंडोज 7 का इस्तेमाल करता हूँ

    ReplyDelete
  7. अच्छा लगा यहाँ आकर

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!