ब्लॉग में MP3 फाइल पोस्ट करने की एक बेहतरीन साईट

Hindi Tech Guru
9
कल की पोस्ट में राजीव जी ने मुझ से ब्लॉग में  MP3 फाइल पोस्ट करने का तरीका पूछा आज की पोस्ट में मैं यही बताने जा रहा हु कि आप पोस्ट में MP3 फाइल केसे पोस्ट कर सकते है
अगर आप अपने ब्लॉग में MP3 फाइल पोस्ट करना चाहते हो तो तो आज मैं आपको एक बेतरीन साईट पर लेकर चलता हु जहा आप अपनी किसी भी फाइल को सेव रखने के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हो अगर आप अपने ब्लॉग में अपनी पसंद का कोई सोंग देना चाहते हो तो सबसे पहले आपको इस साईट पर जाकर अपना एकाउंट बनाना होगा इसके बाद निचे चित्र के अनुसार म्यूजिक पर क्लीक करने के बाद अपलोड पर क्लीक करके अपनी फाइल अपलोड कर ले 

अपलोड करने के बाद अपनी फाइल पर राईट क्लीक करने के बाद लिंक पर क्लीक करे जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है 
लिंक पर क्लीक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जिसमे म्यूजिक प्लेयर के साथ HTML कोड दिया होगा जेसा निचे चित्र में दिख रहा है 

इस HTML कोड को आप अपने ब्लॉग में पोस्ट कर सकते हो जेसे मेने करे है मैं बस एक ही गाना पोस्ट कर रहा हु वेसे आपको पसंद तो नहीं आएगा तब भी एक क्लीक करके सुन ही लेना ये साईट सच में बहुत काम की है एक बार रजिस्टर करके जरुर देखे 
और जाते जाते पोस्ट करा हुवा गाना भी सुन लेना 

<iframe allowtransparency="true" frameborder="0" height="35" scrolling="no" src="http://www.opendrive.com/files/listen.php?file_id=25000110_FjTTY&=false" style="border: 0;" width="370"></iframe>




Post a Comment

9Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. audio post ke liye ...divshare.com hi ab tak achchee lagi thi..ise bhi aajma kar dekhenge.
    -----
    aap ne jo song post kiya hai wah geet kis kee awaaz mei hai?
    bahut achcha hai.

    ReplyDelete
  2. भाई मयंक जी बहुत बढिया जानकारी दी है | मै भी divshare का उपयोग करता हूँ | इसे भी काम में ले कर देखेंगे |

    ReplyDelete
  3. धन्यबाद मयंक जी ! आपके सहयोग से पोस्ट सफ़लता से हो गयी ।
    आभार ।

    ReplyDelete
  4. नमस्कार अल्पना जी इस गाने के बारे में ज्यादा जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी
    PINJRE KE PANCHHI

    ReplyDelete
  5. पर ब्लॉग में कोड पोस्ट कहा पर करू

    ReplyDelete
  6. mayank sir aap mera blog acchi tarika se bana dijiye

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!