एक मजेदार ट्रिक

Hindi Tech Guru
2


जब भी पीसी पर इंटरनेट ओपन करते हैं तो पहले 10 -15 मिनट में ओरकुट,याहू,ब्लागस्पाट(BLOGGER) को खोलने में लगता है और जो अब मैं बताने जा रह हूँ वो बहुत ही समय का बचत करेगा और बिना सर्फिंग के ओपन हो जायेगा कई बार तो हम अपनी आईडी खोले रखते हैं और गलती से क्लोज हो जाता है यानी कि अब फिर से साइट को ओपन करेंगे और फिर 10-15 मिनट ओपन होने में लगेगा और अब आप मेरा ट्रिक अपनाएं सब से पहले जो भी साइट खोलें जैशे yahoo.com का sign in खोलें अब इसे  पूरा लोड होने दें अब जब पूरा पेज खुल गया है तो उपर लेफ्ट FILE में जा के save as कर दें आपका काम हो गया अब आप जब भी इंटरनेट खोलते हैं तो आपको yahoo.com को खोलने कि ज़रूरत नही पड़ेगी आप ने जो पेज सेव किया था अपने ड्राइव में उसे  ओपन करें और सीधे आप आपनी आईडी और पासवर्ड डाल के SIGN IN कर लें अब ओरकुट का भी इसी तरह सेव कर सकते ब्लागस्पाट दूसरे तरीके से लोड होता है


ब्लागस्पाट के पेज को सेव नही कर पायेंगे इसलिए आईडी और पासवर्ड गलत डालें कुछ देर बाद error वाला पेज खुलेगा इसको पूरे तरह से लोड हो जाने दें जब लोड हो जाये तो File में जा के "Save As.." दबाएँ अब आप इसे कभी भी ओपन कर के "Sign In" कर सकते हैं आप जब भी पीसी स्टार्ट करतें हैं और पेज खोलतें है और वही पेज आपको हर रोज़ खोलना होता है और खुलने में टाईम भी बहुत लगता है और अगर आप उस पेज को सेव कर लें तो आपका टाईम भी बचेगा और सर्फिंग भी कम करनी पड़ेगी

Post a Comment

2Comments

क्या आप को ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने विचारों से टिपण्णी के रूप में अवगत कराएँ

  1. अरे वाह ये तो काम की ट्रिक्स हैं ।

    ReplyDelete
  2. yo s/w bataye jo video, movis chalte samay LOGO dikhta hai aur es s/w k dwara hum bana bhi sakte hai apna logo

    ReplyDelete
Post a Comment

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!